ईखखेड़ा बदायूँ।
स्वामी क्रष्णागिरि दिव्यांग सेवा समिति रजि0 के
प्रदेश अध्यक्ष महन्त अर्जुन उपाध्याय ने कहा उत्तर प्रदेश के आदरणीय श्री योगी आदित्यनाद महाराज को दिव्यांगों के बारे में कुछ अच्छा करना चाहिए क्योंकि दिव्यांग लचार व गरीब है उनकी दिव्यांग पेंशन कम से कम 3000 तीन हजार रुपये महीने होनी चाहिए जिससे उनका जीवन यापन ठीक तरह चल सके पिछले चुनावों में वायदे किये की हमारी सरकार बनती है तो 1500 पन्द्रह सौ रुपये महीने पेंशन दी जायेगी परन्तु ऐसा नही किया।
ऑल इंडिया न्यूज़ से विनायक मिश्रा की रिपोर्ट
0 Comments