रुदायन बदायूँ।
नगर पंचायत रुदायन के मूल निवासी पुराने दानवीर चर्चित हस्ती स्व0 उजयारी लाल बाबु जी के पुत्र श्री राधा कृष्ण गुप्ता बाबु जी ने आज फिर वही मिसाल कायम कर अपने पिता के नाम को यादगार बनाया रुदायन में इनके लिए आज भी बाबु जी कहे कर लोग सम्बोधित करते हैं। अब तक कि धन राशि में सबसे अधिक धन राशि भेंट की प्राचीन सिद्ध पीठ श्री दुर्गा देवी भवन बरामदा के निमार्ण कार्य हेतू 10 कुण्टल सरिया का दान दिया आपको वताते चले वर्तमान में बाबु जी हरियाणा प्रांत के गुड़गांव शहर में रहते है। इस धर्मार्थ पुनीत सहयोग के लिए सभी भक्तों ने माँ भगवती से प्रार्थना कि माँ उनके घर में भण्डार भरे रहे।
लेखक सह सम्पादक महन्त अर्जुन उपाध्याय
9412601927/6397871060
0 Comments