बिसौली(बदायूँ)
सरकार की स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत सोमवार को पण्डित भूपालदास मेमोरियल डिग्री कॉलेज मलखानपुर में बीए एवं बीएससी के 66 बच्चों को स्मार्ट फोन दिए गए।कार्यक्रम में मुख्यातिथि रहे जिला उपाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश बाष्र्णेय, विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख आसफपुर ओमकिशन सागर,अमित पाठक (निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बिसौली)मुख्यातिथि दुर्गेश वाष्र्णेय ने कहा मुख्यमंत्री का सपना युवाओं को समग्र तथा तकनीकी सशक्तिकरण में सक्षम बनाना है। सरकार की तरफ से दिए जा रहे स्मार्ट फोन बच्चों को पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सहयोगी होगा।वही विशिष्ट अतिथि ओमकिशन सागर ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए स्मार्ट फोन का प्रयोग केवल अच्छे कार्य और पढ़ाई के लिए करें।इस मौके पर संरक्षक सरोजनी देवी,प्रबंधिका नीलिमा शर्मा,नोडल अधिकारी सपना भारती(प्राचार्य दमयन्ती राज आनन्द महाविद्यालय)मुनेंद्र ठाकुर, रामसेवक संखधार,रतनदीप शर्मा, मनु शर्मा(परशुराम भक्त) विन्नी शर्मा, गणेश बाष्र्णेय, विनीत कुमार(सभासद)अखिलेश शर्मा, सुमित पाठक,समेत समस्त अध्यापक अध्यापिकाये एवम प्रबंध कमेटी के लोग मौजूद रहे।
0 Comments