Ticker

6/recent/ticker-posts

विल्सी विधायक हरीश शक्य द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए

रुदायन बदायूँ।
कस्बा रुदायन के श्री मति भागवती देवी महाविद्यालय में विल्सी विधायक हरीश शक्य द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किये गए स्नातक के अंतिम वर्ष के 34 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा विल्सी विधायक हरीश शक्य ,उपजिलाधिकारी विल्सी प्रवंधन शर्मा,।महाविद्यालय के संस्थापक मौहर सिंह प्रवन्धक बंटी ,कोषाध्यक्ष मुन्नालाल पासवान 
  कार्यक्रम के बाद श्री दुर्गा देवी मन्दिर पर मत्था टेकने गए विल्सी विधायक जी का प्रतीक चिंह देकर मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया जिनमें अध्यक्ष सचिन जौहरी, अध्यक्ष चौधरी अरविंद कुमार सिंह,रामकुमार यादब, अरुण वशिष्ठ,आर एन रस्तोगी, सहित भाजपा के भीष्मपितामह गंगाराम शास्त्री  मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments