Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूं:बिना रिश्वत दिए डुंडा बिभाग के जेई नही करते कोई कार्य



बदायूं
नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में प्रधानमंत्री आवास योजना में जेई मुनेंद्र सिंह यादव की मनमानी चल रही है।वह कहते है कि मेरा कोई कुछ नही कर सकता खुलेआम उनके चमचे और दलाल पैसे मांगते फिरते है जिनका वीडियो हमारे पास है,और डीएम साहब इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। फैजगंज बेहटा निवासी सूरजपाल पुत्र अनेक पाल करतार सिंह पुत्र ओम प्रकाश पुत्र अनेक पाल जो की एक गरीब परिवार हैं।उनकी दूसरी किस्त आ चुकी हैं दूसरी किस्त आने पर जेई मुनेंद्र सिंह यादव ने अपना दलाल भेज पैसे मांगने की लिए भेजा परिवार वालों ने दलाल से पैसे देने से मना कर दिया उसके बाद मुनेंद्र सिंह यादव जी ने सरेआम कह दिया जब तक आप पैसे नहीं दोगी तब तक आपकी किस्त नहीं आएगी सूरजपाल पुत्र अनेक पाल जोकि आंखों से नेत्र हीन है।और ओम प्रकाश पुत्र अनेक पाल यह भी आंखों से नेत्र हीन है।और उनकी माता भी आंखों से नेत्र हीन है तब भी ये अपने दलालों को रोज रोज भेज कर पैसे कि माग करता है। और जब उनकी लड़की ढूंढा विभाग में जाती हैं।तो उसकी हसी मजाक बनाई जाती हैं और कह दिया जाता है कि तुम्हारी किस्त दो महीने बाद आएगी गरीब परिवार ने किसी से उधार पैसे  लेकर अपने घर का पूर्ण काम करा दिया है।उसके घर पर उधारी मागने बालों की लाइन लगी हुई हैं मगर जेई जानबूझकर उनकी किस्त को लेट कर दिया है। ऐसे लोगों पर जल्द  से जल्द कार्यवाही होनी चाहिए और प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम गरीबों को देख देख रहे हैं और जेई साहब कहते हैं ऐसे पैसे ऊपर जाते हैं, हम तो पैसे देते हैं।हमारा कुछ नहीं कर पाएगा कोई भी ऐसे सैकड़ों लोग हैं।जिनके बिना पैसे के जी टेक नहीं करवाते हैं। और दलाल गुड्डू उर्फ रजनीश सिंह दूसरा दलाल आशिक और मामू इनकी देख रेख़ मैं काम चलता है। तीसरा दलाल इस्लाम नगर का था वह भी काम करता था इन्हीं लोगों के साथ उसको हटा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments