बिसौली(बदायूँ)
उत्तर प्रदेश में बैठी योगी सरकार लगातार भृष्ठाचार करने बाले अधिकारी हो या चाहे कोई जनप्रतिनिधि किसी को बख्शने के मूँड़ में नही है।आपको बता दे पूरा मामला जनपद बदायूँ के विकासखंड बिसौली के ग्राम चंदपुरा का है।जहाँ पर प्रधान द्वारा लाखो रुपये ग्रामवासियों से आबास के नाम पर हड़प लिए है।पिछली पंचवर्षीय में ग्रामबासियो से बड़े ही जोर शोर से गांव का प्रधान राकेश यादव को बनाया,पर राकेश यादब द्वारा गांव में जमकर लूट खसोट मचाना शुरू कर दी।गांव के लगभग 75 से अधिक लोगो से प्रधानमंत्री आबास के नाम पर प्रत्येक व्यक्ति से 4 से 5हजार रुपये ले लिए और आज कल आज कल करके टरका रहा था।प्रधानी का समय पूरा हुआ,अगली बार पुनः प्रधान एक लॉलीपॉप दे दिया की अबकी बार मुझे जिता दो इस बार किसी के आबास नही आये है,अगली बार सभी के लिए मिल जाएंगे।दुबारा फिर ग्रामबाशियो ने मिलकर पुनः गांव के प्रधान बना दिया।जब रुपये देने बाले ब्यक्तियों ने प्रधान से कहा की हमारा आबास कब आएगा काफी दिन हो गए,जिस पर प्रधान द्वारा सभी को हड़काते हुए बोला की नही है किसी के रुपये जो करना है वो कर लीजिए।यह बात है सन 2020 की जोकि गांव के ही एक ब्यक्ति द्वारा तहसील दिवस बिसौली में एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया।पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई आखिर क्यों?जबकी इस प्रकरण में कुछ लोग ऐसे है जिन्होंने 5%के ब्याज पर रुपये लेकर प्रधान जी के लिए दिए थे।जिनका अभी तक ब्याज चल रहा है,क्योकि घर से आर्थिक कमजोर ब्यक्ति है जिनके घर का गुजारा होना मुश्किल है वो कैसे कर्ज कैसे चुकाएंगे।एक तरफ प्रदेश के मुखिया लगातार अधिकारियों को निर्देश देते है की शिकायत पर जल्द से जल्द कार्यवाही होनी चाहिये, पर अधिकारी इस आदेश के लिए सिर्फ एक हवा मानते है।इसके बाद प्रधान की लूट खसोट से लुटे हुए ब्यक्तियों द्वारा सीडीओ बदायूँ के लिए भी एक लिखित शिकायत की है।इसके अलाबा सभी ब्यक्तियों द्वारा शपथ पत्र लिखकर अधिकारियों के लिए भी अवगत कराया गया है पर कोई अधिकारी आखिर सुनने के लिए क्यो नही है राजी।इतने दिनों से लगातार प्रधान द्वारा पीड़ित ब्यक्ति चक्कर लगा रहे है पर कोई अधिकारी सुनने को तैयार नही है।प्रधान द्वारा उर्मिला,पुष्पेंद्र,शहनाज,सत्यदेव,मनोज,खेमपाल,शीला, माया देवी,गिरिजा,गीता,कमलेश, प्रताप सिंह,विमला समेत सभी लोगो ने शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
0 Comments