Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी की सरकार ने दिव्यांगों के साथ किया धोखा

बदायूँ।
बिकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष श्री उनीस पाल यादब ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है पेंशन के सम्बंधित में श्री यादब जी ने कहा समय रहते इन्होंने दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी नही की तो में जिलास्तर व प्रदेश स्तर पर अनशन करने को बाध्य होंगे और उसकी पूरी जिम्मेदारी सासन व प्रशासन की होगी जब यह सरकार दिव्यांगों के साथ अच्छा नही कर सकती तो आम आदमी के साथ क्या करेगी सभी दिव्यांगों ने मजबूती से वोट व स्पोर्ट किया उसका यह परिणाम निकला जय हो श्री मोदी जी श्री योगी जी आपकी जय हो
2021 में ही पाँच सौ रुपये से बढ़ाकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 1000 प्रति माह की थी एक साथ क़िस्त तीन हजार रुपये व्रद्ध दिव्यांग और  निराश्रित महिलाओं को दी गई थी। चुनाब से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में दिव्यांग पेंशन 1500 रुपये प्रति माह पेंशन देने की घोषणा की थी ,फिर से भाजपा सरकार बनने जा रही है तो विभागीय कसरत भी तेज हो गई ।प्रकिया पूरी करने के बाद जून में नए वित्तीय वर्ष 2022 -23 का अप्रैल, मई, और जून की एक साथ किस्तें आएंगी पेंशन धारकों को 4500 रुपये आने थे ।
परन्तु दुःख की बात यह है कि सभी दिव्यांगों ने भाजपा को वोट व स्पॉट किया पर नतीजा कुछ नही निकला उनके साथ मे भाजपा सरकार ने बहुत बड़ा धोखा किया है उनकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर निकला कहते कुछ है और करते कुछ है।जबकि विकलांग शब्द हटा कर दिव्यांग नाम दिया तो उनके साथ कुछ अच्छा कर दो वैसे तो पेंशन तीन हजार रुपये प्रति माह होनी चाहिए तीन हजार नही की तो जो कहा वो ही 1500 रुपये प्रति माह कर देते तो क्या हो जाता दिव्यांगों की दयनीय हालत को देखते हुए उनकी पेंशन पुनः 1500 रुपये करें नही सभी दिव्यांग अनशन करने को बाध्य होंगे और उसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी
बढे बढे वायदे करने के बाद सब भूल गए जब सत्ता में आ गए
इस दिव्यांग बैठक में हजारों की सँख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे।
लेखक सह सम्पादक महन्त अर्जुन उपाध्याय
        9412601927

Post a Comment

0 Comments