Ticker

6/recent/ticker-posts

एसडीएम बिसौली के खिलाफ लखनऊ तक मोर्चा,मुख्यमंत्री जनता दरबार मे उपस्थित हुए लोग


लेखक अखिलेश मिश्रा


बदायूं 
 तहसील बिसौली की एसडीएम मुख्यमंत्री जनता दरबार में बगरैन तालाब के भूस्वामी लखनऊ पहुंचने की भनक लगते ही बग्रेन तालाब पर पहुंची और पैमाइश के नाम पर खानापूर्ति की भू माफियाओं के साथ जाकर गरीब जो लोग लखनऊ गए हैं उनके चौराहे से ठेला और तखत फिकवा दिए एसडीएम बिसौली इन भू माफियाओं से मोटा आर्थिक समझौता किए हुए हैं तथा इन गरीबों के 96 बीघा तालाब की मछली भी 2 मार्च के लिए अपने सामने भू माफियाओं को पकड़वा दी इस अवसर पर आज माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए सारे प्रकरण से अवगतकरा दिया गया है अगर शासन से न्याय नहीं मिला तो अदालत का दरवाजा खटखटा कर रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मोर्चा खोला जाएगा आज बदायूं से धरना स्थल से मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा एसडीएम बिसौली भू माफियाओं के साथ मिली हुई हैं हमने जिला प्रशासन से गुहार की थी किसी अन्य तहसील से या अन्य विभाग से बग्रेन तालाब की पैमाइश कराई जाए बस सीमांकन कराया जाए एसडीएम बिसौली श्री ज्योति शर्मा जब भू माफियाओं पर कार्रवाई होने को होती है तो वह बौखला जाती हैं परंतु भू माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश का मिशन चल रहा है और इस मिशन को बिसौली तहसील प्रशासन फेल कर रहा है जितनी भी शिकायतें पत्र दिए हैं उन पर झूठी आख्या दी गई है जिसकी जांच आला अधिकारियों से कराई जाएगी शासन प्रशासन को गुमराह करने का काम बिसौली तहसील प्रशासन ने किया है इस अवसर पर मंडल बरेली प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा यह लड़ाई आर पार के साथ लड़ी जाएगी भू माफियाओं से मिली हुई एसडीएम की पोल खुल चुकी है उन्होंने जो भू माफियाओं के साथ जाकर काम किया है सिर्फ जनता दरबार में जाने वाले एक ही व्यक्ति चाटपकोड़े का ठेलाफिकवाया है इससे पता लग रहा है एसडीएम बिसौली भू माफियाओं के साथ स्वयं चौराहे तक गई थी उनके साथ भू माफिया थे आज बदायूं में जिलाधिकारी व अन्य आला अधिकारियों से मिलकर शिकायती पत्र दिए जाएंगे इस अवसर पर रामदास कश्यप तिलक चंदन कश्यप ओमकार कश्यप पंडित राम कुमार शर्मा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अजय पाल सिंह अर्जुन सिंह समेत दर्जनों नेता मौजूद रहे।

स्क्रीन शॉर्ट जो गुरूप में आरोप लगाए गए

Post a Comment

0 Comments