Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली में फुटपाथ पर बैठे पटरी दुकानदारों पर चला नगर पालिका का बुलडोजर आखिर किसके सहारे रहेंगे गरीब ठेला और खेमचे बाले





बदायूँ
तहसील बिसौली में प्रसासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू मंगलवार को शुरू किया गया।जिसमें एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा के निर्देशन में अधिशासी अधिकारी (ईओ)नवनीत कुमार द्वारा पहले ही ठेले खेमचे हटाने के निर्देश दे दिए गए थे।आखिर वो गरीव जो फुटपाथ पर ठेला अथबा खेमचे लगाकर अपना अथबा अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है।तो वो अब आखिर अपनी रोजी रोटी कैसे चलाएगा।मंगलवार को ईओ नवनीत कुमार अपने स्टाप के साथ बुलडोजर लेकर रोड पर अवैध तरीके से लगे ठेले और खेमचे हटाने के लिए निकल पड़े।कुछ ठेले खेमचे बालो की आंखों में पानी देखकर भी पालिका प्रशासन का मन नही पसीजा।नतीजा यह हुआ आगे आगे प्रसासन हटवाता जा रहा था अतिक्रमण पीछे पीछे सजते जा रही थी दुकानें नगर पालिका प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान ईओ नवनीत कुमार ने अतिक्रमण हटाने वालों के खिलाफ कई लोगों के ₹500 का चालान भी काटा गया तथा भविष्य में अतिक्रमण ना करने की हिदायत ईओ नवनीत कुमार ने कहा कोई भी व्यक्ति नाला नाली फुटपाथ बर्फ अतिक्रमण करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह है कि क्या अतिक्रमण अभियान चलाने से नगर में लगने वाले जाम से निजात मिल पाएगी या फिर स्थिति जस की तस रहेगी इस दौरान बिसौली उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा बिसौली नगर पालिका परिषद  ईओ नवनीत कुमार , विकास बाबू सुरेश मोर्या व अन्य अधिकारियों के साथ नगरपालिका कर्मचारी मौजूद रहे |

Post a Comment

0 Comments