Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानाचार्य आलोक पाठक ने तहसील प्रांगण में आत्मदाह करने की चेतावनी दी

रुदायन बदायूँ।
कस्बा रूदायन के आलोक पाठक ने तहसील दिवस पर आत्मदहा की चेतावनी दी 
कारण उनकी पत्नी के खेत के बीच से व वरावर के चकरोड से कुछ गलत लोग विजली के खम्वे लगा लगा रहे है।मना करने पर भी नही माने उन्होंने कहा मुझे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा अगर मेरी बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो में तहसील कार्यालय के प्रांगण में ही आत्मदाह करूँगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी वैसे में पड़ा लिखा हूँ। आत्मदाह करना गलत है में इस बात को पूर्ण रूप से जानता हूँ फिर भी मुझे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ रहा है।वैसे में नगर पंचायत रुदायन में नेहरु इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हूं।जब मुझ जैसे पड़े लिखे का काम नही हो रहा तो यह अनपढ़ लोगों का क्या काम होगा मेरे साथ गलत हो रहा है।आपको वताये की श्री आलोक पाठक जी बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति है।
सह सम्पादक महन्त अर्जुन उपाध्याय 
        9412601927

Post a Comment

0 Comments