Ticker

6/recent/ticker-posts

बगरेन महोत्सव में कवियों ने बंधे समा, किसी ने कहा दिल लेके जा रहे हो, तो किसी ने बताया दिल देकर जा रहे हो,सुनकर स्रोताओं की हंसी का ठिकाना नही रहा।


बदायूं। आल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रथम बगरैन महोत्सव  एक भव्य कवि सम्मलेन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बदन सिंह इंटर कालेज बगरैन में आयोजित हुआ। जिसका भब्य शुभारम्भ पूर्व विधायक कुसाग्र सागर तथा जिलाउपाध्यक्ष दुर्गेश बाण्र्णेय तथा मण्डल अध्यक्ष ठा लालू सिहं ने दीप प्रज्लित कर तथा सरस्वती की पूजा कर किया। बगरैन महोत्सव मे बदन सिंह इंटर कालेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर, जय गंगे मा इंटर नेशनल स्कूल, ओपी सिंह इंटर कालेज, पं हरिनारायण सरस्बती शिशु मंदिर के छात्र छात्रो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ती गीत, भजन, योगा, आदि कर सव का मन मोह लिया, सभी छात्र छात्रो को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आईरा की तरफ से आयोजित समारोह कार्यक्रम में अतिथि प्रदेश महासचिव आईरा  अबरार अहमद, ने  सभी पत्रकारों का सम्मान किया तथा कार्ड वितरण किये  एवं वरिष्ठ पत्रकारों को कवियो  को  प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का संचालन हास्य कवि पवन शंखधार ने किया, तथा षटबंधन शंखधार, अखिलेश ठाकुर, कमलकान्त तिवारी, भूराज सिंह, राजलायर हिलाल बदायूनीं, आदित्य तोमर ने शानदार काब्य पाठ किया। मशहूर शायर व आर्टिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हिलाल बदायूंनी ने कहा भुला कर सब गिले शिकवे चलो हम एक हो जाएं।
खलिश दिल की मिटा डालें बढ़ाये प्यार होली में।
गले हम भी मिले तुमसे गले तुम भी मिलो हमसे।
मुहब्बत की उड़े पिचकारियों से धार होली में।
बदायूं से आए हास्य कवि पवन शंखधार ने पढ़ा
भारतीय संस्कृति जब से गुमनाम हुई है ।
तब से गली मोहल्ले मे मुन्नी बदनाम हुई है ।
आदित्य तोमर ने पढा
उसको जीने का हक नही कुछ भी
जो यहां अम्न से नहीं रहता
तुमको तकलीफ देके मैं खुश हूं।
मेरा मजहब तो ये नहीं कहता
अखिलेश ठाकुर ने काब्य पाठ पढा
दूर जीवन की कर दे निराशा मेरी।
मेरी बाँहों में आजा ऐ राधा मेरी।
भूराज सिंह राजलायर ने पढा
दो जिस्म एक जान है हिन्दू ओ मुसलमान।
इस देश की पहचान हैं हिन्दू ओ मुसलमान।
षटवदनन शंखधार ने पढा
तुम्हारे वास्ते दिल को जलाके रख देंगे।
तो क्या हुआ जो चरागों में रोशनी कम है
कमलकांत तिवारी ने कहा
हम जुल्मो जालिम को संवारने नही देंगे।
भारत की सरजमी को बिखरने नही देंगे
कार्यक्रम का संचालन ठाकुर वेदपालसिंह व कवि पवन शंखधार ने किया। आयोजक अध्यक्ष दीपक बाण्र्णेय, उपाध्यक्ष अरिबन्द गुप्ता, जितेन्द्रगुप्ता, आदित्य भदौरिया, माजिद खान, विनोद भारद्वाज ने सभी अतिथिगण कविगणो, तथा सम्मानित संरक्षको  का स्वागत किया तथा आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम आईरा के प्रदेश महासचिव अबरार अहमद, जिला पंचायत सदस्य सुनीरा गौर, मण्डल अध्यक्ष वजीरगंज अनुज सक्सेना, थानाध्यक्ष राजवीर सिहं, चौकी प्रभारी ब्रिजकिशोर पूर्व ब्लाक प्रमुख डा लाखन सिहं, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरिबन्द बाण्र्णेय, विपिन सिहं राठौर, ब्रिजेश सिहं, प्रवेन्द्र सिंह, ओमपाल सिंह दद्दा, होमेन्द्र, देव शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, गुलाम नवी, प्रधान देवपाल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, शरिक खान, राजीव पाराशरी, राजपाल सिहं भदौरिया, राजेश शर्मा, रितेश चौहान, नंदनकिशेर, सुमन, उमेश भारती, डा सूरज पाल, सुनील सर्राफ, विक्रान्त सक्सेना, अशफाक खां, योगेन्द्र सिहं, राजकुमार मौर्या, बिजय गौतम, केपी यादव, इफ्तयार खां, अखिलेश मिश्रा, दीपू सक्सैना, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सविता शर्मा, डा रीना राघव, मीना गुप्ता, ठा. रजनी सिंह, कु. शीला, गरिमा बाण्र्णेय, योत्सना कौर तथा  सभी तहसील आईरा कमेटी और सम्भ्रांत लोग एवं क्षेत्रीय लोगों समेत सैकड़ो लोगो द्वारा आयोजन सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments