Ticker

6/recent/ticker-posts

किसी अभिनेत्री से कम ने मिथुन चक्रवती की बहू, खूबसूरती में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को मात

   Foto सोशल मीडिया


मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे की है जिसे लोग आज भी बेहद पसंद करते है |आज हम आपको मिथुन  चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहु के बारे में बताने जा रहे है जो की दिखने में बेहद खुबसूरत  और बोल्ड है बता दे मिथुन चक्रवर्ती की बहु का नाम मदालसा है |ये मिथुन चक्रवर्ती के  बेटे  महाक्षय चक्रवर्ती की पत्नी है  बता दे मदालसा की तस्वीरे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है.और हर कोई इनकी खूबसूरती की तैर्फ़ करता नजर आ रहा है |मदालसा भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपने बेहतरीन तस्वीरे शेयर करके लोगो का दिल जीतती रहती है |आज हम आपको मदालसा के बारे में कुछ दिलचस्प  बाते बताने वाले है |दोस्तों मिथुन चक्रवर्ती की बहु मदालसा टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस होने  के साथ ही तेलगु फिल्म इंडस्ट्री की भी जानी मानी एक्ट्रेस है.और इन दिनों मदालसा टीवी के फेमस शो अनुपमा में काव्या  झवेरी के किरदार में नजर आ रही है और इस शो में भी मदालसा को काफी पसंद किया जाता है. मिथुन की बहु मदालसा ने अभी हाल ही सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है जिसमे वे दुल्हन के लिबास में नजर आ रही है और इस विडियो में एक्ट्रेस का लुक इतना खुबसूरत लग रहा है की फैन्स उनकी तैर्फ़ करते नहीं थक रहे है |इस विडियो  के बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है तो वही एक्ट्रेस इसपर  कमाल का एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है |मदालसा के बारे में बात करें तो वे मशूहर एक्ट्रेस शीला शर्मा  जिन्होंने 90 के दशक में आई महाभारत में देवकी के किरदार में देखा गया था उनकी बेटी है.

 

और इनके  पिता का nama सुभाष शर्मा   है जो की एक निर्देशक है बता दे टीवी जगत  के अलालवा मदालसा ने साउथ इंडस्ट्री में भी काफी फिल्मो में काम किया है |जानकारी के लिए बता दे मदालसा ने अपने करियर की शुरुआत साल  2009  में तेलगु फिल्म फिटिंग मास्टर  से की थी और इस फिल्म में मदालसा ने मेघना का रोल निभाया था और फिल्म को दर्शकों का खूब सारा प्यार भी मिला था.वही इस फिल्म के बाद मदालसा ने और भी कई सारी फिल्मे की जिसमे कुछ शोर्ट फिल्मे  भी शामिल है |वही मदालसा की खूबसूरती की बात करें तो इनकी खूबसूरती  के आगे बड़ी बड़ी एक्ट्रेस भी पानी कम लगती है और  मदालसा को सोशल मीडिया पर  फैन्स का  काफी प्यार मिलता और अक्सर ही मदालसा अपनी खुबसूरत तस्वीरों से   सबका दिल जीतती रहती है।

Post a Comment

0 Comments