Ticker

6/recent/ticker-posts

लड़कियों को छेड़ रहे है शोहदे,चौकी इंचार्ज नही करते कोई कार्यवाही

      फोटो गूगल

बिसौली(बदायूँ)
आसफपुर
एक तरफ सरकार महिला शसक्तीकरण अभियान चला रही है ,वही एसएसपी के आदेशानुसार समस्त थाना प्रभारी, पुलिसकर्मी स्कूल और मंदिरों र्क तक पहुंच कर महिलाओं, से छात्राओं को टोल फ्री नंबर की भी जानकारी दे रहे है। अधिकारी  महिला सुरक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।लेकिन जिले के फैजगंज बेहटा की चौकी आसफपुर के पुलिस कर्मी उनके इन प्रयासों पर पलीता लगा रहे हैं।,शोहदे के खिलाफ आयी तहरीर पर चौकी इंचार्ज आसफपुर हुए मौन,आपको बता दे पांच दिन पहले छात्राओं ने शोहदों के छेड़छाड़ करने की शिकायत चौकी पुलिस से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे छात्राओं और उनके अभिभावकों में रोष है।
मामला 31 मार्च का है। यहां एक स्कूल की पांच छात्राएं छुट्टी होने के बाद अपने घर जा रहीं थी। रास्ते में एक शोहदे और उसके साथियों ने उन्हें देखकर फब्तियां कसना शुरू कर दिया। छात्राओं ने विरोध किया तो दुस्साहसी शोहदों ने उनका हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उन्हें खींचकर ले जाने का भी प्रयास किया। किसी तरह खुद को छुड़ाकर छात्राएं घर पहुंची और स्वजन को दी। इसके बाद छात्रा, उनके अभिभावक और स्कूल के प्रधानाचार्य ने आसफपुर चौकी पहुंचे। शिकायत चौकी इंचार्ज राजेश कौशिक से की। बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के पांच दिन गुजर जाने से अभिभावकों में नाराजगी है। बताते हैं कि कुछ छात्राएं उस दिन के बाद से स्कूल भी नहीं आई हैं।

Post a Comment

0 Comments