Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूँ:वजीरगंज..जमकर हो रहा है बार बालाओं का डांस प्रसासन हुआ मौन


लेखक :अखिलेश कुमार मिश्रा
मो.9456057058


बदायूँ
बरेली मण्डल का ऐतिहासिक धरोहर के रूप में कस्बा वजीरगंज में प्रसिद्ध माता मंगला देवी का मंदिर है।जिसका कोई मध्य और अंत नही है।इस जगह हर बर्ष मेला लगता है जिसमे बहुत दूर दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।इस बार मेला कमेटी के अध्यक्ष द्वारा मेले में वैराइटी शो का प्रोग्राम लगवाया है।और माता के प्रोग्राम में क्यो न लगवाया जाए भाजपा सरकार है और पूर्व राज्यमंत्री अच्छी खासी बर्तालाप है।मेला परिसर में 1 नही 6वैराइटी शो लगे है।जिसमे बार बालाए जमकर थिरकती है।उनका मकसद रहता है की सामने बैठे ब्यक्ति के लिए किसी भी तरह अपने कब्जे किया जाए,चाहे उसके आगे अश्लीलता परोसनी क्यो न पड़े।मेले लगे वैराइटी शो को लेकर नगर में उम्र दराज के लोगो मे काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।लोग तरह तरह की बाते करते है,कोई कहता है माता का मंदिर है इस तरह का प्रोग्राम गलत है,ये कमेटी की हठधर्मिता है।यह हठधर्मिता कमेटी की नही केवल मेला अध्यक्ष के पति की है ।सूत्रों के मुताविक ज्ञात हुआ है,मेले में लगे 6वैराइटी शो यानी प्रत्येक शो बाले से 70000 लिये है।यानी सिर्फ वैराइटी शो ही कमेटी की झोली में 4लाख से ज्यादा रुपये देकर जाएंगे,जिसमे आपको बता दे पुलिस भी इसमे हिस्सेदार है।जब इस मामले को लेकर ट्वीट किया गया,तो क्या हुआ हमेशा झूठी सूचना पर ज्ञान देने बाली बदायूँ पुलिस द्वारा ट्वीट के जबाब दिया की मेले में सिर्फ संस्कृति प्रोग्राम हो रहे है।आखिर वजीरगंज के नेताओ के चहेते रहे तत्कालीन एसएचओ अबधेश सेंगर द्वारा सारे कार्य हो गए ।एसएसपी द्वारा अबधेश सेंगर का ट्रांसफर कर दिया गया।पर नए कोतबाल ने संभाला है चार्ज पर कोतबाल साहब को वैराइटी शो में नाचती नचनिया अश्लील गानों पर थिरकती बार बालाए उनके डांस में सांस्कृतिक कार्यक्रम नजर आ रहा है।यही नही इस मेले के खुद कुछ देखरेख करने बालो ब्यक्तियो ने नाम न खोलने की शर्त पर बताया की मेले में माता के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है।मेले में लगे वैराइटी शो में नाचती बार बालाओं का जब ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया तो उच्चयधिकारियो के लिए गुमराह करने के लिए संस्कृति कार्यक्रम, झूले आदि बताकर औपचारिकता पूरी कर ली।


मेले के नाम से बनी फेसबुक आईडी पर लिखा है गलत

माता मंगला देवी पर चल रहे मेले में लगे थियेटर पर नगर बाशियो ने विरोध तो किया ही है इसके अलाबा माता खेरे बाली वजीरगंज की फेशबुक आईडी बनी हुई है उस पर उपयोग कर्ता द्वारा लिखा गया है"सही या गलत.. आपकी राय ??
वजीरगंज नगर में राज राजेश्वरी मंगला माता देवी स्थित ऐतिहासिक मेले में धार्मिक स्थल होने के बावजूद भी मेले में 6 थिएटर लगाए गए हैं। मेला कमेटी अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रही। देवी मेला धार्मिक स्थल है व यहां भारी तादात में महिलाएं भी आती है अतः इस सब थिएटर पर पाबंदी लगनी चाहिए""पर पुलिस इसे भी झूठ सावित करना चाह रही है।आखिर क्यों?

राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस नही कर रही रोक या फिर कुछ और बजह

ट्विटर अकाउंट द्वारा जब अबगत कराया गया तो कुछ देर के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा बंद करा दिया गया, उसके बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आर्थिक साठगांठ कर दुबारा शुरू करा दिए गए सभी थियेटर ,और उच्चयधिकारियो के लिए गुमराह करने के लिए दे दिया जबाब।

Post a Comment

0 Comments