Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यमंत्री बनकर डीएम को फोन करने बाले युवक गिरफ्तार



बदायूँ
यूपी के जनपद बदायूं में मंगलवार को दोपहर में अचानक डीएम दीपा रंजन के पास एक फोन आया कि डीएम साहम में राज्यमंत्री बोल रहा हूं। जमीन का एक मामला है। इसमें मेरे एक आदमी की आपको मदद करनी है मेरा आदमी आपके कार्यालय के बाहर खडा है जाकर मिल लीजिए। डीएम को शक हुआ और डीएम की सतर्कता के कारण अब दोनों ही ठग पुलिस हिरासत में है। उनसे पूंछतांछ की जा रही है।
दोपहर को जिलाधिकारी दीपा रंजन जिस समय अपने कार्यालय में अपने काम में व्यस्त थीं उसी समय उनके पास फोन आया और फोन करने वाले ने स्वयं को राज्यमंत्री बताया। इसके बाद उसने कहा कि बिसौली में जमीन का एक मामला है जिसमें आपकों हमारे आदमी की मदद करनी है। जिसकी मदद करनी है वह कार्यालय के बाहर खडा है। उससे मिल लीजिए।डीएम से जब बातचीत लगातार चली तब डीएम  को शक शुरू हो गया। फोन रखने के कुछ समय बाद ही बिसौली थाना क्षेत्र के गांव नागपुर का सुमित जिलाधिकारी के पास पहुंचा। उसने स्वंय को राज्यमंत्री का आदमी बताते हुए अपना परिचय दिया। डीएम दीपा रंजन पूरा मामला समझ चुकी थीं। उन्होंने तत्काल ही पुलिस बुला ली। पुलिस ने सुमित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस देखते ही सुमित सब कुछ समझ गया और घबराकर भागने की जुगाड करने लगा लेकिन फिर मौका नहीं था। पूंछतांछ में सुमित ने अपने साथी आसिफ का नाम भी बता दिया। इसके बाद पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर से ही परौली निवासी आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने मामले को पूरी गंभीरता से लिया है। आसिफ ने बताया कि उसने ही कलेक्ट्रेट से राज्यमंत्री बनकर फोन किया था। एसपी सिंटी प्रवीण सिंह चैहान ने दोनों आरोपियों को स्वाट टीम के हवाले कर दिया है। दोनों से पुलिस की पूंछतांछ जारी है पूंछ तांछ के बाद ही पूरी बात सामने आएगी। आखिर किस जमीन का मामला था, और दोनों का क्या मकसद था।सुमित और आसिफ द्वारा हरिसिंह से उच्चयधिकारियो पर दबाव बनाने के लिए दो लाख रुपये भी लिए थे।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है,जांच शुरु कर ही जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments