Ticker

6/recent/ticker-posts

गन प्वाइंट पर ब्यापारी से लूटे 5 लाख,बाइक पर सवार थे बदमाश




बिसौली(बदायूँ)फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम परमानंदपुर के समीप राजपाल ट्रेडिंग कम्पनी के स्वामी धर्मेंद्र गुप्ता से सशस्त्र बदमाशों ने 5 लाख रूपए की लूट कर ली। बदमाश लूटकर इस्लामनगर रोड की ओर भाग गए।यहां बता दें कि राजपाल ट्रेडिंग कम्पनी के स्वामी धर्मेंद्र गुप्ता अपने घर से अपने व्यसायिक प्रतिष्ठान पर आ रहे थे जैसे ही धर्मेद्र गुप्ता थाना फैजगंज बेहटा के गांव परमानंदपुर के पास पहुंचे कि अचानक ही दो बाईक सवार बदमाशों ने उन्हें देख लिया। बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा लगा दिया। तमंचा देखकर धर्मेंद्र गुप्ता घबरा गए इसी समय एक बदमाश ने धर्मेंद्र गुप्ता से पांच लाख रूपए लूट लिए। घटना मंगलवार सुबह 8:40 की है इसके बाद बदमाश इस्लामनगर रोड की ओर भाग गए। राजपाल ट्रेडिंग कम्पनी के स्वामी धर्मेंद्र गुप्ता यहां पर लम्बे समय से गल्ला खरीदने का कारोबार करते हैं। अक्सर वह इसी समय अपने घर से आते हैं। बदमाशों ने इसकी पहले से ही जानकारी थी। घटना होते ही लोगो की भीड भी इकट्ठा हो गई लेकिन बेखौफ बदमाशों पर कोई फर्क नहीं पडा। नाजायज असलाह उनके हाथ में था। यहां बता दें कि बीते कुछ समय से थाना फैजगंज बेहटा अपराधियों का अड्डा बन गया है।क्योकि यहाँ लगातार जुआ ,सट्टा अवैध खनन करने के लिए बाहर से लोग आते है,पर फैजगंज पुलिस इससे रहती है नदारद।

...............
बर्जन
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में प्रातः8:40 पर एक ब्यापारी से लूट हुई जिसका अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है,थाना प्रभारी को शीघ ही घटना का अनाबरण करने के निर्देश दिए,जोभी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी..

ओपी सिंह(एसएसपी)बदायूँ

Post a Comment

0 Comments