पत्रकारिता के साथ पत्रकारो का सम्मान जरुरी - आईरा जिलाध्यक्ष
होली बाद वदायूं मे होगा पत्रकार सम्मेलन , जिले के सभी पत्रकारो की होगी सहभागिता
बदायूं - आंल इंडिया रिपोटर्स एसोसिएशान ( आईरा ) बदायूं की वैठक कस्वे बगरैन कैम्प कार्यालय मे हुयी , जिसमे संगठन विस्तार , संगठन की नयी रणनीति पर चर्चा हुयी , सभी पदाधिकारियो ने एक स्वर मे कहा कि पत्रकारो को पत्रकारिता के साथ अपने मान सम्मान को भी ध्यान मे रखना होगा क्योकि जव पत्रकार भ्रष्ट नेता , ठेकेदार शासन प्रशासन के खिलाफ उसके काले कारनामे खवरो के माध्यम सेउजागर करता है तथा जिसके पक्ष मे छप जाये तो सही है अगर विरोध मे छ्प जाये तो दुःश्मन बन जाये । तो वह पत्रकारो को गाली देने , वेज्जत करने तथा झूठे मुकदमो मे फसाने की कोशिश करता है। ऐसे भ्रष्टाचारियो पर लगाम लगाना जरूरी है तभी हम सच्चाई लिखकर चौथे स्तम्भ की भूमिका निभा सके ।आईरा जिलाध्यक्ष ने बताया कि होली बाद वदायूं मे आईरा जिले के सभी पत्रकारो का सम्मेलन करेगा , जिसमें पत्रकारो की समस्याओ के निदान के लिए रणनीति बनाकर जिलामुख्यालय तहसील मुख्यालयो पर आंदोलन करेगी ,। आईरा का मुख्य उदेश्य है पत्रकारो का सम्मान जरुरी है । वैठक मे जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह बरिष्ट उपाध्यक्ष दीपक बाण्र्णेय मण्र्डल सचिव सौरभ पाल जिला सचिब अरिबन्दगुप्ता आदित्य भदौरिया एड जय सिंह सागर राहूल शर्मा पवन चौहान विनोद भारद्वाज माजिद खान प्रवीण पाराशरी जितेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे
0 Comments