Ticker

6/recent/ticker-posts

ओम कोल्डस्टोर बिसौली में अमोनिया गैस लीकेज रोड जाम

चंदौसी ओरछी चौराहा निकट बदायूँ रोड ओम कोल्ड स्टोरेज मैं 2 घंटे पूर्व अमोनिया गैस का रिसाव हुआ जिससे गोलू शोध में अफरा तफरी मच गई कोल्ड सोचकर कर्मचारियों के अलावा फायर बिग्रेड राहत कार्य में जुट गए गौरतलब यह है कि यह क्षेत्र बदायूँ जनपद में आता है यहां चंदौसी की फायर बिग्रेड राहत कार्य के लिए पहुंची लेकिन बदायूँ से कोई नहीं पहुंचा एसडीएम जेपी शर्मा बिसौली व सीओ शक्ति सिंह बिसौली ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
सूचना के अनुसार गैस लीकेज होने से परमानन्दपुर गाँव की स्थिति गम्भीर गाँव वाले वता रहे है।कि जलन सी पड़ रही है।यह घटना लगभग 07 बजे की है परन्तु अभी तक स्थिति ठीक नही है जो  अमोनिया गैस काफी जहरीली गैस हवा के साथ फेल रही है। और आस पास गाँव के लोंगो की स्थिति बहुत ही खराब है।

Post a Comment

0 Comments