Ticker

6/recent/ticker-posts

बायरल वीडियो की होड़ में भारतीय संस्कृति से हो रहा है खिलबाड़...सबिता शर्मा



बदायूँ
आज इंटरनेट के युग में मोबाइल पर विभिन्न ऐसे एप्स की भरमार है, जो आम जनता को अपने भीतर छिपी प्रतिभा को अन्य लोगों तक पहुँचाने में एक सुलभ प्लेटफॉर्म मुहैया कराते हैं। इन एप्स पर वीडियो रील्स जैसे विकल्प लोगों में काफी प्रचलित व पसंद किए जाते हैं। ऐसे एप्स जहाँ एक ओर अधिक पॉपुलर और ज्यादा फॉलोअर्स वाले पेज, अकाउंट या चैनल आदि के लिए आर्थिक कमाई का जरिया बनते जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ये भारतीय संस्कृति पर नकारात्मक असर डाल रहे हैं। इन एप्स के अधिकांश वीडियो के कंटेंट ऐसे हैं जो हमारी संस्कृति से मेल नहीं खाते। अश्लीलता और फूहड़पन से भरे ऐसे वीडियो अधिकतर इस मकसद से बनाये जाते हैं कि ज्यादा से ज्यादा वायरल हो सकें ताकि फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ाई जा सके और एप्स के जरिये पैसे कामये जा सकें। पैसे कमाने का ये शॉर्टकट हमारे सांस्कृतिक मूल्यों में गिरावट का एक बड़ा कारण बनता जा रहा है। विशेषतः युवा पीढ़ी पथभ्रमित और हमारे सामाजिक सांस्कृतिक  जीवन मूल्यों से दूर होती जा रही है। भारतीय संस्कृति के गौरव को बनाये रखने के लिए आवश्यक है कि इन एप्स पर मौजूद ऐसे वीडियोज पर कानून व संबंधित सरकारी विभागों द्वारा समुचित नियंत्रण तो रखा ही जाये परन्तु परिवार व समाज को भी इस संदर्भ में मुख्य भूमिका निभानी होगी। घर के बड़ों, अभिभावकों व शिक्षकों आदि युवा का इस कार्य में उत्तरदायित्वपूर्ण रूप से सक्रिय रहना अतिआवश्यक है, तभी हम भारतीय गरिमा को खंडित करने वाले अधिकांश ऐसे अश्लील व फूहड़ वायरल वीडियोज से हमारे समाज व बच्चों को मुक्त व सुरक्षित रख सकेंगे।

लेखक
सबिता शर्मा
(नगर अध्यक्ष)
महिला मोर्चा (भाजपा)बिसौली

Post a Comment

0 Comments