Ticker

6/recent/ticker-posts

यूक्रेन से आये छात्र का किया गया स्वागत,


बगरैन -  रुस यूक्रेन जंग मे भारत के लगभग 18 हजार छात्र यूक्रेन के अलग अलग शहरो मे फस गये , युद्ध के दौरान भारत सरकार ने अपने छात्रो को यूक्रेन से निकालने के लिए प्रयास शुरु किये , जिससे लगातार छात्र अपने अपने घर सकुशल पहुच रहे है गुरुवार को  आन्नद विहार कालौनी आंवला वरेली का छात्र अभय चौहान पुत्र निर्मेश चौहान दिल्ली से घर सकुशल  आंवला पहुचा , आंवला पहुचने से पहले बगरैन कस्वे के मैन चौराहे पर ठा बेदपाल सिंह के नेतृत्व में छात्र अभय चौहान तथा परिवार के लोगों का फूल वर्षा कर मिठाई खिला कर भारत माता की जयकारो से भब्य स्वागत किया गया , छात्र अभय चौहान ने बताया कि यूक्रेन के हालात बहुत खराव है भारत सरकार ने हमारी वहुत मदद की , तिरंगा हमारी जान की गारण्टी बना ,  सवसे ज्यादा भारत के छात्रो को  मदद मिल रही थी , मै भारत सरकार का धन्यवाद कहता हू तथा भारतीय होने पर गर्व करता हू ।तभी मैजूद लोगो ने भारत माता की जय के नारो के साथ भारत सरकार जिन्दाबाद नारे लगा कर छात्र का उत्साह वढाया । वही कस्वा वगरैन का छात्र आकाश गुप्ता की शनिवार सुबह घर पहुचने की उम्मीद है ।स्वागत करने के मौके पर समाजसेवी अरविंद गुप्ता व ठा वेदपाल सिहं राजेश गुप्ता सौरभ पाल माजिद खान आदित्य भदौरिया जितेन्द्र गुप्ता महेश गुप्ता चंदन सुमन नवनीत सुमन विक्रान्त सक्सैना सुनील सर्राफ अंकुर आलम दीपक बाण्र्णेय निर्मेश चौहान मैजूद रहे

Post a Comment

0 Comments