क्षत्रिय होली मिलन समारोह मे वदायूं सम्भल वरेली मुरादावाद के दिग्गज होगे मुख्य अतिथि
31 मार्च को क्षत्रिय होली मिलन समारोह मे कवि आदित्य तोमर अखिलेश ठाकुर करेगे काब्य पाठ , बाधेगे समा
बजीरगंज - महाराणा प्रताप विकास समिति बजीरगंज के द्वारा 31 मार्च दिन गुरुवार को 11 वजे विल्सी रोड अम्बेडर पार्क बजीरगज मे विशाल मण्डलीय क्षत्रिय होली मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है समारोह मे मुख्य अतिथि श्री महेशचन्द्र गुप्ता सदर विधायक वदायूं , श्री राजीव गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा वदायूं , श्री एड हरिप्रताप सिहं राठौर अध्यक्ष महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट वदायूं , श्री उमेश सिंह राठौर डी सी वी चेयरमैन बदायूं , श्री डा विशाल चौहान पूर्ब भाजपा जिलाध्यक्ष सम्भल , श्री अतेन्द्र विक्रम सिंह ( अंकित भईया ) ब्लाक प्रमुख दातागंज , श्री कुंवर सिद्धिराज सिंह पुत्र , कुवर सर्वराज सिंह बरिष्ट युवा भाजपा नेता वरेली आ रहे है जो होली मिलन कर लोगो को शुभकामनाए देगे , वही काब्य पाठ से कवि आदित्य तोमर अखिलेश ठाकुर होली मिलन समारोह मे अतिथि तथा जनसमूह का स्वागत करेगे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष विपिनसिहं राठौर संरक्षक.डा शैलेन्द्र कुमार सिंह गौर उपाध्यक्ष नितिनसिंह गौर राघव सिंह चौहान ठा वेदपाल सिह कठेरिया अर्जुन सिहं मनोज सिंह कैलाश गौर रिद्धिप्रताप सिंह कुलदीप सिंह काका शिवम सिंह आदित्य तोमर रवेन्द्र सिंह सभी पदाधिकारी जनसम्पर्क कार्य मे लग गये है , जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम मे शिरक्त कर सके ।
0 Comments