बिसौली(बदायूँ)
शाशनादेश के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रम सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में सास- बेटा-बहु सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा परिवार नियोजन, टीकाकरण की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी । इस अवसर पर बिसौली के निकटवर्ती तीन उपकेंद्र की आशा के परिवार नियोजन , समय से अपने बच्चो का पूर्ण टिकाकरण करने वाले लाभार्थियों को पुरुस्कृत किया ।जिसमे तीन साल तक परिवार नियोजन अपनाने वाले कीर्ति शर्मा पत्नी मनु शर्मा परशुराम भक्त विश्व हिंदू शक्ति संगठन प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा को पुस्कृत किया साथ ही अन्य सभी को परिवार नियोजन का लाभ लेने की अपील की।जिसमे चिकित्सा अधीक्षक डॉ रोहित कुमार, बी पी एम कौशल शर्मा, बीसीपीएम सत्यपाल सिंह ,डी ई ओ लखन शर्मा, ए.एन. एम. नेहा वर्मा, सीएचओ गुरदीप व नैना,विजय कुमार, शशि कांत सागर आदि मौजूद थे।
0 Comments