Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली::हम सबने यह ठाना है गन्दगी को दूर भगाना है ...राoसेoयो०



बिसौली(बदायूँ)
दमयंती राज आनन्द राजकीय महाविद्यालय बिसौली के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गोद लिया गया गांव मदनजुड़ी में शिविरार्थियों ने श्रमदान करने के साथ साथ केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना उज्जवला गैस योजना स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय ग्रामीणों के मध्य प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभार्थियों को योजना के बारे में बताना प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लाभार्थियों द्वारा ग्रामीणों को बताना। शिविर में बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर मदन मोहन वार्ष्णेय द्वारा किया गया। बौद्धिक गोष्टी के मुख्य वक्ता बिसौली शहर के मशहूर कानून वेद नगर सभासद अमित पाठक ने बिधिक साक्षरता, मौलिक अधिकारों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए भारतीय संविधान द्वारा प्रदान संवैधानिक अधिकारों की व्याख्या करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर विशेष जोर दिया गया। शिविर के अंत में कार्यक्रम अधिकारी मदन मोहन वार्ष्णेय  द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर डॉक्टर हुकुम सिंह, डॉक्टर पारुल रस्तोगी, सौरव पाराशरी, श्रेष्ठ कुमार ,विजय प्रताप आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट.. अरुण कुमार

Post a Comment

0 Comments