बदायूँ
बूमेन चाइल्ड जिलाध्यक्ष ज्योति वर्मा,
नगर अध्यक्ष संध्या साहू,
के नेतृत्व में।
संगठन की सक्रिय सदस्यों ने बदायूँ जिले के ग्राम सलारपुर में लगाई महिला संसद।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज्योति वर्मा ने कहा कि नारी सशक्तिकरण केवल सुरक्षा से नहीं सम्मान और स्वावलंबन से भी है।
इसके लिए लोगों को अपनी सोंच बदलनी होगी और बेटों के बराबर बेटियों को भी खड़ा करना होगा।बदायूँ नगर अध्यक्ष संध्या साहू ने कहा कि आज बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर हर थानें में हेल्प डेस्क खुल गई है।कोई भी लड़की अपने साथ कोई भी घटना को बेझिझक बता सकती है।अपने साथ हो रही किसी भी छेड़छाड़ या अन्य की भी घटना की जानकारी सरकार की हेल्पलाइन नम्बर 1090,181,112,पर तुरन्त दें।या हमारे संगठन के हेल्प लाइन नम्बर 9068244499
पर भी दे ताकि हम बिना आपका नाम बिना उजागर किये आपकी मदद कर सकें।
संगठन की सभी कार्यकर्ताओं ने ग्राम सलारपुर में महिलाओं की हर शिकायत को गम्भीरता से लिया और एक हर परेशानी को रजिस्टर पर नोट किया।और महिलाओं की समस्याओं को न सुनने बाले अधिकारियों और बाबुओं का घेराब करने की भी बात कही।संगठन की सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि महिलाओं की हर समस्या पर हमारा संगठन हमेशा तत्पर रहता है कोई भी समस्या हो हमे कोल करें हम दिलाएंगे आपको आपके अधिकार और हक।कार्यक्रम में पुर्णिमा सक्सेना, ऋतु कश्यप, ममता सक्सेना, राखी मौर्य,प्रवेश मौर्य,सविता आनंद,सनीता साहू,
मीडिया प्रभारी प्रशांत सक्सेना आदि लोग रहे मौजूद,
0 Comments