Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूँ::अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने आज नेहरू मेमोरियल दास डिग्री कॉलेज में जाकर कार्यकारिणी का गठन किया|




बदायूँ  
जिसमें कार्यकर्ताओं की एक कॉलेज इकाई बनाई गई|नगर मंत्री प्रसून सक्सेना ने छात्र छात्राओं को विधार्थी परिषद के बारे में बताया विद्यार्थी परिषद भारत का नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है हर वर्ष विद्यार्थी परिषद की नगर व कॉलेज की इकाई गठित की जाती है|प्रसून सक्सेना ने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की के लिए काम करता है| नगर सह मंत्री मृत्युंजय सिंह ने बताया कि समय समय पर आने वाली छात्र समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद आवाज उठाता है ।विद्यार्थी परिषद छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में समय से कराता रहा है| विभाग संगठन मंत्री अमित भारद्वाज ने कॉलेज कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें
कॉलेज अध्यक्ष-अनमोल गुप्ता,कॉलेज उपाध्यक्ष-नितिन गुप्ता,सचिन पटेल,सुमित उपाध्याय,शोभित गुप्ता,कॉलेज मंत्री- कुशाकं श्रीवास्तव,कॉलेज सह मंत्री-अफताब डेनियल,लकी,अंकित,राहुल शर्मा,राजकुमार ,कॉलेज सोशल मीडिया प्रमुख-रितिक सक्सेना ,कॉलेज आंदोलन प्रमुख-आशीष ,कॉलेज SFD प्रमुख-गोविंद ,कॉलेज SFS प्रमुख-यश यादव,कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य- आशीष,प्रवीण कुमार,मोहम्मद आमिर,सचिन पटेल आदि को बनाया गया| कॉलेज में उपस्थित रहे अमन,हिमांशु जिला संयोजक हरिमोहन,प्रदेश सह मंत्री अंकित पटेल,हेमंत पाल,मुकुल राठौर,हितेंद्र सागर आदि|

Post a Comment

0 Comments