बिसौली-
नगर में चला रहे अवैध रूप से डिश संचालक को स्टार इंडिया की शिकायत पर बिसौली पुलिस ने किया गिरफ्तार मौके से बड़ी मात्रा में d2h ऑप्टिकल्स ट्रांसमीटर समय उपकरण बरामद किया काफी लंबे समय से चल रही केबल डिश 200 से अधिक घरों में दिखा रहा था स्टार इंडिया के सभी चैनल यह बता दे कि बिसौली नगर में अवैध रूप से चल रहे केवल डिश मालिक वसीम को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसमें वसीम किसी भी बात का कोई ठोस जवाब ना दे सका बिसौली पुलिस ने क्रोपी मीटर एक्ट धारा 739 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है यह बता दे कि स्टार इंडिया के फील्ड ऑफिसर दीपक कुमार को 10 फरवरी को सूचना मिली की बिसौली नगर में बिना अनुमति के एक स्टार इंडिया के सभी चैनल दिखा रहा है उपभोक्ता ने मौके पर जाकर मालूमात कर पुलिस को सूचना दे दी बिसौली पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स वह बॉक्स यदि संचालक मालिक वसीम को लिया हिरासत में आला अधिकारी की संतुष्टि के बाद दीपक ने मामले की तैयारी कोतवाली पुलिस को दी कोतवाल राजेश शर्मा वह चौकी इंचार्ज पांडे ने दल बल के साथ छापा मारा तो वहां लगभग दो दर्जन से अधिक डिश कॉरपोरेशन बॉक्स आदि सामान किया बरामद मौके पर मौजूद आरोपी वसीम से आवश्यक कागजात के बारे में पूछा गया तो कोई उत्तर नहीं दे सका बिसौली पुलिस ने सभी सामान जब्त कर वसीम को हिरासत में ले लिया है लगभग शाम 7:00 बजे कोतवाली पुलिस ने धारा 379 कॉपीराइटर व अधिनियम कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है कस्बा चौकी इंचार्ज धनंजय पांडे ने बताया की वसीम के अलावा और भी साथी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट.. अरुण कुमार
0 Comments