बिसौली(बदायूँ)
दमयंती राज आनन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गोद लिया गया गांव मदनजुड़ी एवं हत्सा में शिविरार्थियों ने पत्रकारिता से जुड़े नारे लिखे ।जिसमे एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ ।संगोष्ठी में भारत के चौथे स्तंभ के बारे में जानकारी दी ।शिविरार्थियों को पत्रकारिता के गुण बताए ।इसके अलाबा मुख्य बक्ता द्वारा पत्रकारिता पर प्रकाश डालते हुए पत्रकारों द्वारा किये गए समर्पण ,अथबा त्याग के बारे में बताया। शिविर के अंत में कार्यक्रम अधिकारी मदन मोहन वार्ष्णेय द्वारा सभी का उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर डॉक्टर पारुल रस्तोगी,डॉक्टर सीमा रानी,डॉक्टर हुकुम सिंह,राजीब,हेमंत,अजय,नाज़िम, अनुज,आकाश कुमार,किशन कुमार, दुर्गेश समेत अन्य शिविरार्थियों का मेला मौजूद रहा।
रिपोर्ट.. अरुण कुमार
0 Comments