ब्लाक स्तरीय 100 मी. में फाजिल अहमद, 200 मी. में अजय ठाकुर, 400 मी. में विष्णु और 800 मी.में सचिन यादव ने मारी बाजी।
वज़ीरगंज। युवा खेल समिति के द्वारा मेघा चित्रांश की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को शानदार समापन हुआ। मुख्य अतिथि युवा नेता विश्वजीत गुप्ता एवं नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक दिनेश यादव ने विजयी खिलाड़ियों को किया सम्मानित।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश यादव ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को इस बार कामयाबी नहीं मिली है, वे सभी अपना हौसला बुलंद रखें। और अपनी मेहनत को डबल कर दे। अगली बार उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी।
वहीं विश्वजीत गुप्ता ने कहा कि विजयी खिलाड़ी अपनी तैयारी जारी रखें। अपने माता-पिता और जनपद का नाम प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। उन्हें मेरी तरफ से हर सम्भव मदद की जाएगी।
युवा समिति के महासचिव वेदपाल सिंह कठेरिया ने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से भी अपना करियर बना सकते हैं। प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रमाण पत्र से उनको नौकरी में काफी छूट मिलती है।
युवा खेल समिति के सचिव निर्मित गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष सुमित राघव ने जानकारी दी कि हमारी समिति प्रत्येक वर्ष इस तरह के आयोजन कराती रहेगी, अगले वर्ष जनपद स्तरीय दौड़ो के अलावा ब्लॉक स्तरीय जूनियर और सीनियर वर्ग में दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी।
समिति के अध्यक्ष पं. देवेश शंखधार ने कहा कि खिलाडियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बस उन्हें तराशने की जरूरत है। और युवाओं को तराशने का काम वजीरगंज युवा खेल समिति करती रहेगी।
वही आज 100 मी. के फाइनल राउंड में फाजिल अहमद प्रथम, प्रवेश द्वितीय और विनय तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी. दौड़ में अजय ठाकुर प्रथम, प्रवेश द्वितीय और शिवा तृतीय स्थान पर रहे। 400 मी. दौड़ में विष्णु प्रथम, कन्हैया द्वितीय और शिवा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 800 मी. दौड़ में सचिन यादव प्रथम, दीपक श्रीवास्तव द्वितीय और राजा बाबू तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र, मेडल, शील्ड और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रुप से संरक्षक अजय सिंह "बिट्टन", गुरुदेव शर्मा, कवि अखिलेश ठाकुर, संरक्षक अरुण शेखर का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुज सक्सेना, युवा नेता राहुल वार्ष्णेय, भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव, नरेश गुर्जर, देवेंद्र सभापति, जुबेर पाजी, आकाश सिंह, हेमेंद्र सिंह, प्रणब शंखधार, शशांक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट.. अरुण कुमार
0 Comments