बिसौली(बदायूँ)
दमयंती राज आनन्द महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गोद लिया गया ग्राम हत्सा में आज छठे दिन की शुरुआत लछ्यगीत से की।जनजागरूकता अभियान के तहत शिविरार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा, कन्या भूण हत्या,कोरोना ,मतदान अथबा अन्य सम्बंधित नारे अथबा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामबाशियो को जागरूक किया गया।कार्यक्रम के तहत सहयोगी ग्रामबाशियो अथबा विद्यालय स्टाफ को सूक्ष्म संम्मान दिया गया। समारोह का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी पारुल रस्तोगी ने किया। सम्मान समारोह में डॉक्टर मदन मोहन वार्ष्णेय, डॉ राजेश कुमार ,डॉक्टर हुकुम सिंह। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंचल ठक्कर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मान कार्यक्रम के उपरांत गांव में जागरूकता रैली निकाली। ग्राम स्वयंसेवकों द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका को मास्क प्रदान किए। इस प्रकार स्वयंसेवीओ ने अनुशासन का परिचय देकर अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन किया किया। कार्यक्रम दिलीप मिश्रा के यहां पर किया गया।शिविरार्थियों में सलोनी,प्रियांशी,हरवती, प्रतीक्षा ,स्वाति, किरण, इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा, गिरीश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, मोहित मिश्रा ,आशू मिश्रा ,हिमांशु मिश्रा, शिवम मिश्रा, खरगी मिश्रा ,आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट.. अरुण कुमार
0 Comments