Ticker

6/recent/ticker-posts

बदायूँ::बजट से मिली निराशा _राजेश सक्सेना। दूसरे दिन भी धरना जारी/रिपोर्ट.. अरुण कुमार



बदायूँ
अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासभा के बैनर तले आज मालवीय अध्यापक आवास गृह पर दूसरे दिन भी भूख हड़ताल पर आंगनवाड़ी बहने बैठी!जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री /मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री/ एवं सहायिका बहनों को माननीय योगी जी से इस बजट में बहुत उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री अपना वादा निभाएंगेऔर पंद्रह ₹1500 प्रोत्साहन राशि वाले मानदेय के रूप में तोहफा देंगेलेकिन इस अंतिम बजट में भी निराशा ही मिली !उत्तर प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी बहनों से बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कराती है मात्र ₹2750 में सहायिका बहने अपना परिवार का गुजारा कैसे करती होंगी यह बात सरकार को सोचनी चाहिएब्लॉक अध्यक्ष आशापुर खजाना देवी ने बजट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया दह गवाँ ब्लॉक अध्यक्ष शशि रानी सक्सेना ने कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और सबसे ज्यादा महिलाओं का ही शोषण हो रहा है!नीरू माहेश्वरी जिला मंत्री ने कहा कि जब तक सभी बहनों एकजुट नहीं होंगे तब तक हमें सफलता नहीं मिल सकती है शीला देवी एवं पुष्पा देवी ने कहा कि संगठन के बल पर सब कुछ संभव है संगठन की मजबूती के लिए तन मन धन से लगना होगा!आज भूख हड़ताल में शशि रानी सक्सेना, पिंकी देवी ,शीला देवी ,पुष्पा देवी ,एवं राजेश कुमार सक्सेना ,खजाना देवी बैठी!इस मौके पर धन देवी, नीरू माहेश्वरी ,शशि ,पिंकी ,भगवान देवी, बबली ,द्रोपा ,पुष्पा ,शीला ,सूरजमुखी, मोहिनी शर्मा ,सरस्वती, विमलेश, मोनिका ,निशा सक्सेना ,महेश कुमारी चौहान आदि मौजूद रही!कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया!

रिपोर्ट.. अरुण कुमार

Post a Comment

0 Comments