Ticker

6/recent/ticker-posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री को मिले सरकारी कर्मचारी का दर्जा- राजेश सक्सेना




बदायूँ
अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा का प्रस्तावित भूख हड़ताल का कार्यक्रम मालवीय अध्यापक आवास गृह पर प्रातः 10:00 बजे से किया गया!सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका बहनों ने एक स्वर में कहा कि जब तक मांगें नहीं मान ली जाती तब तक अनशन जारी रहेगा!जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने पंद्रह सौ रुपया ₹1500/ प्रोत्साहन राशि देने का वायदा किया था लेकिन आज तक नहीं मिला है,आंगनबाड़ी बहनों को ₹63 का इंक्रीमेंट लगाया जाए, मोबाइल रिचार्ज का पैसा 3 वर्ष में मात्र 3 महीने का ही मिला है उसका पूरा भुगतान किया जाए!ड्राई राशन गेहूं, चावल ,दाल , घी,दूध के वितरण की जिम्मेदारी किसी एक को दी जाए जिससे उसकी जवाबदेही तय की जा सके!नगर में चलने वाले केंद्रों का भवन किराया का भुगतान किया जाए! बैंकों ने जो पैसा हॉट कुक्ड योजना का जप्त कर लिया है उसका भुगतान कराया जाए!फ्लेक्सी फंड का पैसा आंगनबाड़ी मानदेय खाते में दिया जाए जिससे ग्राम प्रधान / समिति अध्यक्ष का हस्तक्षेप ना हो सके!आंगनवाड़ी कार्यकत्री ,मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री , सहायिका बहनों का रिटायरमेंट 65 वर्ष पर किया जाए एवं रिटायरमेंट पर ₹300000 की एकमुश्त धनराशि दी जाए जैसा कि पश्चिम बंगाल सरकार कर रही है .निदेशक महोदय के पत्र अनुसार जिला कार्यक्रम कार्यालय से पत्र जारी किया जाए जिससे बैठक में आंगनबाड़ी बहनों की समस्या का समाधान हो सके!आज भूख हड़ताल में मधु शर्मा, शशि रानी सक्सेना, वीरबाला ,प्रीति देवी एवं जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सक्सेना बैठे!कल दिनांक 23 फरवरी 2021 के लिए नीरू माहेश्वरी, शशि रानी सक्सेना, पिंकी देवी एवं वीरकुमारी भूख हड़ताल पर बैठेगी!आज अनशन में महेश कुमारी चौहान ,पुष्पा देवी, मीना देवी, खजाना देवी ,नजमा बेगम, विभा कुमारी ,कुमुद शर्मा ,प्रीति देवी ,निशा सक्सेना ,सर्वेश कुमारी ,मेहराज बानो, शीला देवी, धन देवी ,पिंकी आदि मौजूद रही !कार्यक्रम का संचालन दिनेश यादव ने किया ,विशेष सहयोग धरमवीर सिंह का रहा!


Post a Comment

0 Comments