बिसौली
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में बाल विवाह हो रहा था ।जिसे युवक द्वारा डायल 100 को कॉल कर दी ।जिसे पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शादी रुकवा दी ।आपको बता दे वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बगरेन से बारात बिसौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरतपुर पहुँची ।शादी बड़े धूमधाम से हो रही थी ।खुशी का माहौल था ।वो पल भर में बदल गया ।पुलिस के पहुँचते ही बारातियों में अफरा तफरी मच गई।सूत्रों की माने तो ये मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा ।लड़की का किसी लड़के से अफेयर था ।इस शादी से नाखुश प्रेमी ने किया था पुलिस को फोन।मौके पर जब पुलिस पहुँची तो दोनों दोनों पक्ष के लोगो द्वारा समझौता हो गया ।की जब लड़की बालिग हो जाएगी तब शादी करेंगे ।बारात बापस लौटकर बगरेन आ गई।
चौकी प्रभारी ब्रजकिशोर का कहना है की ग्राम भरतपुर से एक ब्यक्ति द्वारा डायल 100 पर बाल विवाह की सूचना दी गयी ।जिसे मौके पर पहुँचकर बाल विवाह को रुकवा दिया ।दोनों लोगो ने आपस मे समझौता कर लिया की लड़की जब बालिग होगी तब हम शादी करेंगे।बारात बापस अपने गांव लौट गई।
रिपोर्ट…...अरुण कुमार
0 Comments