Ticker

6/recent/ticker-posts

श्राबस्ती::पंचायत भवन बना दबंग ग्रामीणों के लिए भूसा रखने का तबेला*



श्रावस्ती! ग्राम स्वराज का सपना साकार करने व एक ही छत के नीचे सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को देने के लिए गांव-गांव में बनवाए गए पंचायत भवन देखरेख के अभाव में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं,कहीं पर छुट्टा मवेशियों का तबेला तो कहीं पर भूसा व कंडा रखने के लिए ग्रामीण इसका प्रयोग कर रहे हैं,इस अव्यवस्था से जिम्मेदार मुंह फेरे हुए हैं| गिलौला ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रामपुर त्रिभौना का पंचायत भवन इस अव्यवस्था का नजीर है|
वर्षों पूर्व ग्राम पंचायत रामपुरा त्रिभौना में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था जो कि किसी कारणवश अधूरा पड़ा रह गया,यहां ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के बैठने के लिए अलग-अलग कमरे होने के साथ ग्रामीणों व पंचायत सदस्यों के साथ बैठक के लिए सभागार भी बनाया गया था|निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने के बाद इस भवन की ओर कोई झांकने नहीं पहुंचा,  पंचायत भवन धीरे-धीरे खंडहर का रूप लेता जा रहा है |ग्रामीणों ने सोचा था की भवन निर्माण पूरा हो जाने के बाद इसमें अधिकारी बैठेंगे तो ग्रामीणों को काफी सुविधा हो जाएगी | परिवार रजिस्टर की नकल समेत विभिन्न प्रकार की समस्याओं से सीधे अवगत कराया जाएगा लेकिन सभी बातें केवल सोच तक ही सीमित रह गई | आज की तारीख में आलम यह है कि ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन में भूसा,कंडा रखने व मवेशियों को बांधने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकारी धन का दुरुपयोग उच्च स्तर पर किया गया है|

Post a Comment

0 Comments