एसएसपी ने की लापरवाह पुलिसकर्मीयों पर मुकदमा दर्ज कर निलंबन की तैयारी
बदायूं। पुलिस कस्टडी से फरार हुआ गैंगस्टर का आरोपी राजू दूसरे दिन बुधवार को भी हाथ नहीं लग सका है। स्वाट व सर्विलांस टीमों ने उसकी तलाश में कई संभावित स्थानों पर छापामारी की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इधर, एसएसपी संकल्प शर्मा ने मामले की जांच सीओ उझानी अनिरुद्ध सिंह को सौंपी है। प्रारंभिक जांच में मुंशी और पहरेदार के दोषी पाए जाने की चर्चा है। दोनों के खिलाफ देर शांम तक कार्रवाई हो सकती है, साथ ही थानाध्यक्ष पर भी कार्यवाही की तलबार लटकी हुई है।
कादरचौक इलाके के गांव धनुपुरा निवासी राजू उर्फ हांसी गैंगस्टर का आरोपी था। मंगलवार शाम पुलिस उसे पकडक़र लाई थी। रिकार्ड में दाखिल करने के बाद उसे थाने के दफ्तर में बैठा लिया गया। रात में किसी वक्त मौका पाकर वह फरार हो गया। मामले की जानकारी पर अधिकारियों ने सभी सार्वजनिक स्थानों समेत सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन राजू का कोई पता नहीं लग सका। मामले में किस स्तर पर लापरवाही हुई, इसकी जांच के लिए सीओ सुबह थाने पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात मुंशी समेत पहरेदार और स्टाफ का बयान दर्ज किया। माना जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में इन दोनों को दोषी पाया गया है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। सीओ ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और जो भी दोषी निकलेगा उस पर कार्रवाई होगी। फिलहाल राजू की तलाश जारी है।
0 Comments