जनपद श्रावस्ती। मल्हीपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति बनाए रखने व कोविड-19 के नियम के पालन करने के लिए
लोगों को फेस कवर अथवा मास्क प्रयोग करने के लिए अपील की गई।कोरोना महामारी को देखते हुए शासन की ओर से ताजिया रखने व जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देश दिए जाने पर पुलिस व प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 को कड़ाई से पालन करा रही है। शनिवार को मोहर्रम त्यौहार पर सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन को पालन कराने के लिए मल्हीपूर थाना प्रभारी निरीक्षक ददन सिंह ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बीरगंज बाजार हरदत्त नगर ग्रांट जमुनहा बाजार कानी बोझी चौराहा बदला चौराहा आदि जगहों पर समेत कई स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। भारी पुलिस बल व सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियों का काफिला के साथ फ्लैग मार्च पर निकली पुलिस ने किसी भी प्रकार का जुलूस न निकालने की चेतावनी दिया। तथा सभी को फेस कवर अथवा मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा।
0 Comments