ककराला/बदायूं। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि सप्ताह के हर शनिवार और रविवार को पूर्णतया लॉक डाउन लगाया जाये, और कोविड-19 कि गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिये। आदेश में ये भी कहा गया था कि कोई भी सामुहिक कार्यक्रम आयोजित नही किया जायेगा, लेकिन बदायूं जनपद के ककराला चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने हाईकोर्ट के निर्देशों और मुख्यमंत्री के आदेशों को हवा में उड़ाकर एक क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन करने पहुँच गए। वहाँ कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरी तरह से उलंघन करते हुए सैकड़ों लोगों की भीड़ में पहुँचकर उनको सम्मानित किया और भीड़ की हौसला अफजाई कर उनको प्रतीक चिन्ह भेंट किये गए।
क्रिकेट समापन कार्यक्रम में कोई मास्क का प्रयोग नही किए हुए है, और दो मीटर की दूरी तो दूर सिर्फ दो इंच की दूरी नही रख पाए। इस कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने पहुँच कर कोविड-19 की गाइडलाइन का मजाक उड़ाया है, बल्कि लॉक डाउन का उलंघन करने बालों का सामूहिक रूप से समर्थन किया है।
शासन जहाँ फिजिकल डिस्टेंस और भीड़ भाड़ पूरी तरह से प्रतिबंधित है, वहीं जिन कंधों पर नगर क्षेत्र में शासन की एडवाइजरी का पालन कराने का जिम्मा हैं वहीं एडवाइजरी को धता बताकर सैकड़ों लोगों के बीच मुख्य अतिथि बन कर टूर्नामेंट में ट्राफी वितरित कर रहे हैं।
मामला ककराला का हैं जहाँ के चौकी इंचार्ज सुनील कुमार एडवाइजरी को ताख पर रख ककराला बिजली घर के पास आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि बन पुरस्कार वितरण करने पहुँच गए और कोविड-19 की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई है।
0 Comments