Ticker

6/recent/ticker-posts

बलरामपुर:उतरौला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गांजा भा्ॅग और तमंचे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार



बलरामपुर

 साथ11.300 कि0ग्रा0 गांजा, 80.200 कि0ग्रा0 भांग, तमंचा व जिन्दा कारतूसों के साथ तीन तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार भारी मात्रा में गांजा भांग की खेफ को पकड़ा उतरौला पुलिस ने

अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि भारी मात्रा में भांग गांजा के साथ तीन अभियुक्त को क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह के नेतृत्व में किया गिरफ्तार  थाना कोतवाली उतरौला के अपराध निरीक्षक मोहम्मद यासीन खान तथा उनकी टीम को मुखबिर की सूचना मिली की ग्राम सूक्खा पुरवा में राजू वर्मा पुत्र बेचू के मकान में विशाल वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा निवासी मलारी थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा किराए पर रहता है। तथा अपने पास अवैध असलहा लेकर चलता है । इस सूचना पर निरीक्षक श्री यासीन खान के नेतृत्व में पुलिस टीम उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस वालों को देख कर एक व्यक्ति हड़बड़ा कर घर के अंदर भागने लगा, रोक कर नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम विशाल वर्मा पुत्र राम प्रकाश वर्मा बताया ।जेब की तलाशी लेने पर उसके कमर मे खोसी हुई 01अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूश बरामद हुआ । अभियुक्त की निशानदेही पर उसके कमरे की तलाशी लेने पर एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 11.300 ग्राम गांजा, 15.700 ग्राम भाग, 37.500 ग्राम भांग का पाउडर, भाग वं गांजा को पीसने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद हुआ । 
              कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि थाना कोतवाली उतरौला के महुआ धानी गांव के निवासी रामप्रसाद पुत्र जोखू तथा झिनके पुत्र छेदी से सारे मादक पदार्थ मैं खरीदता हूं तथा लोगों को बेचता हूं । विशाल उपरोक्त की निशानदेही पर रामप्रसाद पुत्र जोखू को गिरफ्तार किया गया तथा उसके मकान की तलाशी ली गई तो दो बोरे में 13.800 ग्राम भांग बरामद हुआ । विशाल व रामप्रसाद के निशानदेही पर झिनके पुत्र छेदी को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी लेने पर कुल 13.200 ग्राम भांग बरामद हुआ । तीनों गिरफ्तार अभियुक्त उक्त नशीले पदार्थ रखने का अधिकार पत्र नहीं दिखा सके । पुलिस द्वारा सामान को सर्वमोहर कर कब्जे में लिया गया ।

11.300 ग्राम गांजा, 37.500 ग्राम भांग का पाउडर, 42.700 ग्राम भांग, तमंचा व एक जिंदा कारतूस, 102 डिब्बा सिगरेट बनाने की पन्नी, 08.900 ग्राम छोटी बड़ी पन्नी की थैली, एक अदद इलेक्ट्रॉनिक कांटा मशीन, एक अदद गांजा भांग को पाउडर बनाने वाली मशीन बरामद की गई।
1-विशाल वर्मा पुत्र रामप्रकाश (22 वर्ष) वर्मा नि0 मलारी थाना को0देहात जनपद गोण्डा ।
2-राम प्रसाद पुत्र जोखू निवासी महुआधानी थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर ।
3-झिनके पुत्र छेदी निवासी महुआधानी थाना को0उतरौला जनपद बलरामपुर गिरफ्तार करके भेजा जेल

*जिला ब्यूरो चीफ वेदप्रकाश मिश्रा यूपी बलरामपुर*

Post a Comment

0 Comments