बलरामपुर। उप कृषि निदेशक, बलरामपुर प्रभाकर सिंह ने बताया कि प्रधानंमत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान(पी0एम0-कुसुम) योजना वर्ष 2020-21 में 03 एच0पी0डी0सी0 के 20 एवं 03 एच0पी0ए0सी0 सोलर पम्प 10 का लक्ष्य जनपद बलरामपुर को प्राप्त है। 03 एच0पी0डी0सी0 हेतु मूल्य 67748.00 एवं 03 एच0पी0ए0सी0 हेतु मूल्य 66223.00 का बैंक ड्राफ्ट M/S Solex Energy pvt.Ltd. Anand, Gujarat के पक्ष में पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पम्प पाओ के आधार पर देय है, बैंक ड्राफ्ट कार्यालय उप कृषि निदेशक बलरामपुर को उपलब्ध कराना होगा। योजना के अन्तर्गत सोलर पम्पों की स्थापना प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं संस्थान महाभियान(पी0एम0-कुसुम) में दिये गये गाईड लाईन के अन्तर्गत की जायेगी। 03 एच0पी0डी0सी0 एवं 03 एच0पी0ए0सी0 सोलर पम्प के पात्रता हेतु किसान के पास 06 इंच ब्यास का क्रियाशील बोरिंग हो, जिसका जल स्तर 50 मीटर अथवा 200 फीट उपलब्ध होने के साथ ही किसान द्वारा स्वयं के प्रक्षेत्र पर सिंचाई के साधन के रूप में विद्युत संयन्त्र का प्रयोग न किया जा रहा हो। विद्युत ग्रिड लाईन की दूरी कम से कम 300 मीटर हो, वही पात्र लाभार्थी होगो
*रिपोर्ट बलरामपुर यूपी से वेदप्रकाश मिश्रा*
0 Comments