Ticker

6/recent/ticker-posts

बलरामपुर::शांति पूर्वक मनाये त्यौहार


जनपद बलरामपुर 
 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम वलडीडीहवा गोपिया पुर में सभी ताहजियादारो को गांव के संभ्रांत नागरिकों एवं धर्मगुरुओं गणेश उत्सव एवं मोहर्रम के त्योहारों पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने के लिए ग्राम में मीटिंग करके सभी ताहजिया दार को कोविड-19 संक्रमण फैलने  से बचने के लिए  सार्वजनिक जगहो पर एकत्रित ना हो जिससे संक्रमण फैलने का खतरा ना उत्पन्न हो शासन के सभी निर्देशों का पालन करें। कोरोनावायरस जो एक गंभीर बीमारी है। उससे बचने के लिए ग्रामीणों को बताया की सभी लोग शांति पूर्वक मोहर्रम का त्यौहार मनाए और किसी भी गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ।प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली ने ग्राम वासियों को बुलाकर क्रोना जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जागरूक किया। और ताजिया ना रखने की सलाह दी। और सभी मुहर्रम त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए भीड़ भाड़ ना इकट्ठा हो जिससे संक्रमण फैलने का खतरा ना होने पाए ग्रामीण वासियों को गणेश उत्सव एवं ताजिया ना रखने की अपील के साथ शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने की बात थाना प्रभारी ने कहीं सभी लोग शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील कीमत किसी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग ना होने पाए शांति व्यवस्था को जो भी भंग करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट बलरामपुर यूपी से वेदप्रकाश मिश्रा

Post a Comment

0 Comments