वगरैन / वदायूं - विश्व मे फैली कोरोना महामारी से पूरा संसार त्रस्त हैं यह वीमारी हमारे देश मे पूरी तरह पैर पसार रही है स्थित भंयाभय हो रही है प्रतिदिन 70 से 75 हजार मरीज निकल रहे है लोग मास्क तथा सैनिटाइजर तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन वहुत कम कर रहे है जव 10 से 20 मरीज निकल रहे थे तो लोग डरे थे तथा सरकार की गाइड लाइन का पालन कर रहे थे , लोगो को कोरोना बायरस से जागरुक करने के लिये वगरैन मीडिया ग्रुप तथ पत्रकार संगठन आईरा के पत्रकारो ने आंवला बिसौली रोड मैन चौराह कस्वे मे वाहन स्वामियो , वाइक सवारो , दुकानदारो , राहगीरो को माक्स वाट कर ,घर से निकलने पर माक्स जरूर लगाये , सैनिटाइजर का प्रयोग करे ,तथा सामाजिक दूरी वनाये रखने की शपथ दिलायी तथा जागरुक किया , साथ मे लोगो से कहा कि जिस किसी को भी परिवार ,दोस्त को कोई लक्ष्ण जैसे , खासी आना ,तेज बुखार आना , सांस लेने में तकलीफ , उल्टी होना तो तुरन्त डाक्टर को दिखाये , लाफरवाही न करे ,जिससे आपका परिवार ,दोस्त ,रिस्तेदार सुरक्षित रह सके , सरकार कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है और आपको सुरक्षित रखने के लिये बचन बद्ध है ,सरकार की गाइड लाहन का पालन करे , सावधान रहे सुरक्षित रहे i
माक्स वांटते समय तथा कोरोना वायरस से बचने के लिये लोगो को जागरुक करते समय , पत्रकार दीपक बाण्र्णेय ,ठा वेदपालसिंह , राशिद खान आदित्य भदौरिया , तेजपाल शर्मा जितेन्द्र गुप्ता मैजूद रहे
0 Comments