*बलरामपुर से कुलेश्वर कुसवाहा*
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गड़गोड़ी के रोजगार सहायक के द्वारा फर्जी मस्टररोल बनाकर लगभग 1 लाख ₹70 हजार का फर्जीवाड़ा कर राशि गमन की गई थी जिसकी जांच उपरांत शिकायत सही पाए गए साथ ही रोजगार सहायक को पद से हटाते हुए उसके विरुद्ध मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामचंद्रपुर के द्वारा इसकी शिकायत त्रिरकुंडा थाना में दर्ज कराई थी शिकायत के आधार पर थाना प्रभारी रजनीश सिंह के द्वारा मामले की विवेचना उपरांत आरोपी रोजगार सहायक रामलखन यादव के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत कार्यवाही करते हुए मामले की विवेचना की जा रही थी इसी बीच आरोपी गिरफ्तारी के डर से 1 वर्ष तक फरार हो गया था पुलिस को आरोपी की तलाश थी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के सशक्त निर्देश के अनुसार फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुर्वेश जायसवाल के मार्गदर्शन में मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को चलगली थाना क्षेत्र से धर दबोचा गया इस कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक नीलमणि कुजूर ,राजेंद्र टेकाम, राजेश कुमार पैकरा, सूरजदेव मराबी, प्रमोद जायसवाल शामिल रहे
0 Comments