Ticker

6/recent/ticker-posts

श्राबस्ती:अस्पताल में भर्ती मरीजों को कोई दिक्कत न होने पावे इसका रखा जाय ध्यान-जिलाधिकारी


जिलाधिकारी ने कोविड-19 अस्पताल  भंगहा का किया  निरीक्षण।

श्रावस्ती-जिलाधिकारी टी के शिबु ने कोविड-19  अस्पताल भंगहा  का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डा0 एपी भार्गव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीन को निर्देश दिया कि  अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित प्रोटोकॉल के मुताबिक  सभी सुविधाएं प्रत्येक दशा में मुहैया कराई जाती रहे।समय समय पर मरीजो को भोजन,नाश्ता देने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाय। तथा समय समय पर वार्डो में राउण्ड भी किया जाय ताकि मरीजो को कोई दिक्कत न होने पावे। निरीक्षण के दौरान जिलाघिकारी ने सभी पंजिकाओं का अवलोकन किया और बेहतर ढंग से रखने के निर्देश दिया। 
उन्होने यह भी निर्देश दिया कि अन्य जिलों से आने वालों की निगरानी समिति द्वारा कान्टेªक्ट ट्रेसिंग की जाए और जो भी संक्रमित ब्यक्ति 20जुलाई से पहले पाये गये हैं उनकी भी कान्टेªक्ट ट्रेसिंग की जाय।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि.जनपद श्रावस्ती में आरटी पीसीआर द्वारा कुल 22713 एन्टी जेन टेस्ट कीट द्वारा कुल 16137 तथा  ट्रूनाट मशीन द्वारा कुल 592 जांचें कराई जा चुकी हैं। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से ही जनपद में मात्र 641पॉजिटिव केस प्रकाश में आए हैं। कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों हेतु कोविड-19 समर्पित चिकित्सालय भंगहा में संचालित है जहां पर भर्ती मरीजों को समय से नाश्ता भोजन व दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य लाभ के उपरांत रिकवर्ड होने वाले रोगियों द्वारा दिए जाने वाले फीडबैक में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के प्रति अच्छा फीडबैक दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 397 तथा नगरीय क्षेत्रों में 37 निगरानी समितियां द्वारा घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है,अब तक जिले में 617पॉजिटिव केस प्रकाश में आये है, जिनके सापेक्ष 4092 लोगो को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की गई है।  जिले में कुल 641 कोविड-19 पॉजिटिव रोगियों में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 482 हो गई है। कोविड-19 समर्पित चिकित्सालय भगंहा में वर्तमान समय में 18 मरीज भर्ती है तथा होम आइसोलेशन में कुल 119 मरीज भर्ती हैं। 
    जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कुमार हर्ष ,अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एपी भार्गव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश मातनहेलिया  प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments