Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना सादुल्लानगर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों गिरफ्तार कर चोरी की मूर्ति बरामद किया गया

बलरामपुर

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा बलरामपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के परिवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला बलरामपुर के कुशल निर्देशन में आज   प्रभारी निरीक्षक रामदवन  मौर्य स्वाट प्रभारी श्री दुर्गेश कुमार सिंह व सर्विलांस प्रभारी श्री चंद्रहास मिश्र मय हमराही कर्मचारी गण के तलाश दबिस वांछित अपराधी के कस्बा घासी पोखरा मौजूद था कि मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्त को एसआर पेट्रोल पंप के पास से हिकमत अमली से सादुल्लानगर जाने वाली रोड़ रेहरा बाजार मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया गया। नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम खरगा उर्फ मोहनदास पुत्र गनेशी निवासी रशूलपुर सरैया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराईच व दूसरे ने अपना नाम वसीम पुत्र यासीन निवासी ग्राम लालपुर करौता थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी व तीसरे ने अपना नाम जलील अहमद पुत्र पुत्र पीरबख्श ग्राम खरगौली बैकुंठा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया एवं *मु0अ0सं0 95/2020 धारा 457,380,411 आईपीसी* से संबंधित चोरी की मूर्ति राम, जानकी, लक्ष्मण गणेश जी की प्रतिमा को बरामद किया गया। यह गिरफ्तार किया गया समय करीब 5:30 बजे सुबह करके चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। 
*नाम पता अभियुक्त* 1.खरगा उर्फ मोहनदास पुत्र गनेशी निवासी रशूलपुर सरैया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराईच 
2.वसीम पुत्र यासीन निवासी ग्राम लालपुर करौता थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी 
3.जलील अहमद पुत्र पुत्र पीरबख्श ग्राम खरगौली बैकुंठा थाना कोतवाली देहात जनपद बहरा
*1.अभियक्त खरगा उर्फ मोहनदास पुत्र गनेशी निवासी ग्राम रशूलपुर सरैया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराईच से भगवान श्रीराम की मूर्ति बरामद हुई । जो पीली धातु की है।*
*2.अभियुक्त वसीम पुत्र यासीन निवासी ग्राम लालपुर करौता थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी से भगवान श्री गणेश की मूर्ति बरामद हुई। जो सफेद धातु की है।* 
*3.जलील अहमद पुत्र पुत्र पीरबख्श ग्राम खरगौली बैकुंठा थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच  से लक्ष्मण जी की मूर्ति व जानकी जी मूर्ति बरामद हुई। जो पीली धातु की है।*
1.प्रभारी निरीक्षक रामदवन मौर्य
2.उ0नि0 रामआशीष 
3.का0 उपदेश सिंह 
4.का0 फहीमुद्दीन खाँ
5.का0 विमलेश सिंह 
6.का0 गोविन्द कुमार गौड़ 
7.का0 राणा प्रताप कुमार 
*स्वाट टीम / सर्विलान्स सेल* 
1.उ0नि0 दुर्गेश कुमार सिंह 
2.उ0नि0 चन्द्रहास मिश्रा 
3.उ0नि0 पंकज कुमार सिंह 
4.आरक्षी विरजू कुमार
5.आरक्षी आशीष सिंह
6.एचसी रामू सरोज
7. आरक्षी रोहित शुक्ला
8.आरक्षी अखिलेश कुमार
9.आरक्षी राकेश शाह  
अभियुक्त गण सातिर किस्म के अन्तर्राजीय अपराधी है। इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इनके द्वारा घटना के पूर्व ही मन्दिर की निगरानी कर घटना को अन्जाम दिया गया है।

*रिपोर्ट बलरामपुर यूपी से वेदप्रकाश मिश्रा*

Post a Comment

0 Comments