छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी अजय कुशवाहा की रिपोर्ट
लोकेशन कोरिया/बैकुंठपुर
विकासखण्ड मुख्यालय जनकपुर में 5 वें दिन पुनः 4 करोना संक्रमित मरीज मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है साथी लोगों में करोना संक्रमण के फैलाव को लेकर दहशतजदा है क्षेत्रवासियो को डर सता रहा है कि कहीं जनकपुर करोना का हाटस्पाट बनने की ओर अग्रसर तो नही हो रहा है।
ज्ञात हो कि 4 दिन पूर्व करोना के 4 पॉजिटिव मरीज जनकपुर के पाए गए थे प्रशासन ने पहली बार 4 मरीज जनकपुर के अलग अलग मोहल्ले में मिलने को गंभीरता से लेते हुए पूरे जनकपुर में 3 दिन तक कड़ा लॉकडाउन लगाया था जिससे करोना विषाणु के फैलाव का क्रम टूट जाए लेकिन लोगो की माने तो विडम्बना यह रही कि लाकडाउन के दौरान किसी भी सन्दिग्ध व्यक्तियों का करोना टेस्ट जनकपुर चिकित्सालय में नही हुआ इस वजह से पाजीटिव केस सामने नही आ सके अब जबकि टेस्ट पुनः चालू हुआ है संक्रमित मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है, आज सब्जी विक्रेता के परिवार के चार सदस्य करोना जांच में संक्रमित मिले है, लोगो से जानकारी मिली कि दोपहर तक सब्जी विक्रेता का परिवार ग्राहकों को सब्जी बेंचते रहे ऐसे में शंका यह है कि कहीं करोना संक्रमण के प्रभाव के चलते जनकपुर क्षेत्र करोना संक्रमण का हॉटस्पॉट न बन जाय हालांकि बीएमओ डॉ0 आर0के0 रमन जनकपुर ने जानकारी देकर बताया कि बिना लक्षण वाले मरीजो को उनके घर मे रखकर इलाज किया जाएगा इसके लिए संक्रमित मरीजो के यहां आवश्यक सुविधा जैसे अलग स्नानघर शौचालय अलग होने व खाने पीने की पर्याप्त उपलब्धता व अन्य आवश्यक शर्त होगी, वहीं जनप्रतिनिधियो का कहना है कि जनकपुर क्षेत्र में करोना सन्दिग्ध व्यक्तियों का ज्यादा से ज्यादा जांच की आवश्यकता है जिससे समय रहते पोजेटिव मरीजो की पहचान हो सके।
0 Comments