*बिनावर:-* ब्लाक सालारपुर क्षेत्र के 4 गांव में सिकरोड़ी, बिलहत, ढकिया, गोटिया प्राथमिक विद्यालय मे बुखार के मरीजों को फालों आप करने के लिये स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ है। जिसमें गांव सिकरोड़ी, बिलहत, ढकिया, गोटिया मे बिनावर की समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टीम द्वारा आज 31 अगस्त 2020 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टीम द्वारा लगभग गांव सिकरोड़ी में डॉक्टर एस0के0 शर्मा ने 65 लोगों की किट द्वारा जांच की जिसमें 4 मलेरिया 65 पी0वी0 धनात्मक पाए गये। जिनको आशा की देखरेख में उपचारित किया गया है। उधर गांव विलाहत और ढकिया गोटिया मे दूसरी टीम द्वारा लगभग 70 लोगों की जांच हुई धनात्मक नहीं मिला और मरीजों को देखा गया निकलने पर उपचारित किया गया। सालारपुर ब्लाक के 4 गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जा जाकर गांव में रोजाना मलेरिया की जांच प्रभावित लोगों को गांव में ही जागरूक कर रही है। इस मौके पर उपचारित किया गया स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। जिसमें और जहां बुखार के भी मरीजो की जांच की गई। इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजो को दवा बितरण की गई ।जो कि आशा के सर्वेक्षण में खिलाई जानी है। इस दौरान गांव के लोगों को साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का पालन करने के बारे में अवगत कराया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में डॉ0 अल्फा गुप्ता, सुबोध कुमार, गुलशन बी0, डॉक्टर मीनाक्षी व फरहान आदि मौजूद रहे।
*//बिनावर से शिवेंद्र यादव की रिपोर्ट//*
0 Comments