Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़::सूरजपुर, चंदौरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक के खेत में 287 पौधे पाए जाने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार...


छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी अजय कुशवाह की रिपोर्ट

लोकेशन सूरजपुर/ प्रतापपुर

प्रतापपुरपुलिस ने गांजा की खेती का भंडाफोड़ करते हुए खेत में लगाए हरे पौधे बरामद किए हैं। इस मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है,बरामद 287 गांजा के पौधों की कीमत 95 हजार के करीब बताई जा रही है।मामला सूरजपुर जिलान्तर्गत प्रतापपुर क्षेत्र के चन्दोरा थाने के कठरा धूमाडांड है,पुलिस को गांजा की खेती की सूचना मिली थी।पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर चन्दोरा पुलिस ने दबिश दी तो गांजा की खेती का पर्दाफाश हो गया।

बाहर से लाकर गांजा की तस्करी की बातें तो सामने आती हैं,इस बीच खेतों में गांजा की खेती की बातें भी सामने आती रहती हैं,ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिला अंतर्गत चन्दोरा थाना क्षेत्र में सामने आया है जहां पुलिस ने एक ग्रामीण के खेत से करीब 95 हजार के गांजा के 287 हरे पौधे बरामद कर इसकी खेती का भंडाफोड़ किया है।पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने जिले में नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय पर अंकुश लगाने एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है,उनके निर्देश पर थाना प्रभारियों ने क्षेत्र में मजबूत सूचना तंत्र बिछा रखा है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 24 अगस्त 2020 को थाना प्रभारी चंदौरा बाजीलाल सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम घुमाडांड-कथरापारा निवासी रामस्वरूप सिंह अपने मकई खेत बाड़ी में गांजा का पौधा लगाया है जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments