Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली::अपहरण पीडिता नाबालिग को माता पिता से नहीं मिलने दे रही बिसौली पुलिस



बिसौली(बदायूँ)
पुलिस अपहरण पीडिता को माता पिता से नहीं मिलने दे रही है। इसके साथ ही आरोपियों को बचाने में जुटी है। माता पिता ने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कठोर कारवाई करने व पीडिता से मिलवाने की मांग की है।
यहां बता दें कि बिसौली कोतवाली के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग अपहरण पीडिता को उसके ही माता पिता से बिसौली पुलिस नहीं मिलने दे रही है। जबकि पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी हुई है। बीती 22 फरबरी को एक नाबालिग लडकी का अपहरण कर लिया गया था। इस नाबालिग को एक लडके ने दूसरे जनपद तक पहुंचाया था। इसके बाद इस लडकी को दूसरे जनपद के गांव बारी खेडा के रहने वाले एक लडके के सुपुर्द कर दिया था। पीडिता के पिता की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने लडकी के मोबाइल की काल डिटेल निकालवाई। काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने जिन जिन लडकों का इस लडकी के अपहरण में सहयोग था उन सबको हिरासत में लिया। इसके बाद पूंछतांछ पर इन आरोपियों की निशानदेही पर नाबालिग को भी बरामद कर लिया। बरामद नाबालिग से बिसौली पुलिस उसके माता पिता से नहीं मिलने दे रही है। माता पिता अगर मिलने का प्रयास करते हैं तब पुलिस उन्हें हडका रही है। सूत्रों के अनुसार मुख्य अभियुक्त को छोडकर बिसौली पुलिस ने अन्य सभी आरोपियों को आर्थिक समझौते के आधार पर छोड दिया है। जबकि इस अपहरण में जिस जिसकी भूमिका है उन सबके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए। माता पिता भी यही चाहते हैं कि जिस जिसने भी उनकी लडकी के अपहरण में भूमिका निभाई है उन सबके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए। सोमवार को नाबालिग को मेडीकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल बदायूं ले जाया गया। वहां भी इस नाबालिग को माता पिता से नहीं मिलने दिया गया। एक महिला सिपाही ने बताया कि पीडिता ने अपने कपडे मंगाए है जब माता पिता कपडे लेकर गए तब भी माता पिता को पीडिता से मिलना तो दूर देखने भी नहीं दिया गया। माता पिता का आरोप है कि पुलिस आरोपियों से मिल गई है। इसलिए पुलिस उनको उनकी बेटी से नहीं मिलने दे रही है ताकि नाबालिग के साथ कोई नई साजिश रची जा सके। इधर आरोपियों को छोड देने से समाज में पुलिस का बहुत ही बुरा संदेश जा रहा है। नाबालिग के अपहरण में शामिल लोगों को छोड देना बेहद ही आपत्ति जनक है।

Post a Comment

0 Comments