Ticker

6/recent/ticker-posts

16 फरवरी से 04 मार्च तक चलेगा यूपी बोर्ड का एग्जाम,सूबे के इन जिलों को घोषित किया गया संवेदनशील

रूदायन बदायूँ :- प्रयागराज यूपी बोर्ड ने 16 फरवरी से 4 मार्च तक होने वाली बोर्ड परीक्षा को मुफ्त और निष्पक्ष सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय शुरू किए हैं, जिसमें कुल 58,85,745 छात्र शामिल हैं. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए कुल 936 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील के अलावा 242 अति संवेदनशील केंद्रों की पहचान की है/
      परीक्षा को पूरी तरह नकल मुक्त बनाने के लिए 8753 केंद्रों के करीब 143 लाख परीक्षा कक्षों में तीन लाख वॉयस रिकॉर्डर वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं/ डीवीआर, राउटर डिवाइस और हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन की भी व्यवस्था की गई है / 
     हाईस्कूल की परीक्षाएं जहां 3 मार्च को समाप्त होंगी, वहीं इंटर की परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त होंगी/ बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, देवरिया, गोंडा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, बागपत, हरदोई, प्रयागराज और कौशांबी सहित कुल 16 जिलों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है/.
      वेबकास्टिंग के माध्यम से लाइव मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ और स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) को भी लगाया गया है. अभ्यर्थियों एवं आम जनता की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए राज्य नियंत्रण कक्ष में एक कॉल सेंटर भी संचालित किया जाएगा, जिसमें दो हेल्प लाइन नम्बर 1800-180-6607 एवं 1800-180-6608 सक्रिय रहेंगे/ एक ई-मेल आईडी upboardexam23@gmail.com भी उपलब्ध कराई गई है/

Post a Comment

0 Comments