Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ,एडीजी एवं एसएसपी ने ककोड़ा मेले की व्यवस्था का जायजा लिया


बदायूं : 06 नवम्बर। गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड के मिनी कुम्भ के नाम से प्रसिद्ध मेला ककोड़ा मेला एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक चलेगा। तीन दिवसीय विशेष मेला 07 से 09 नवम्बर 2022 के मध्य रहेगा, साथ ही विशेष स्नान कार्तिक पूर्णिमा 08 नवम्बर को होगा। मेले की लगभग सभी व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है। मेले का उद्घाटन आज 07 नवम्बर को होगा। मेले को 05 ज़ोन एवं 10 सेक्टर में बांटा गया है।
रविवार नवागत जिलाधिकारी मनोज कुमार ने एडीजी राजकुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ मेला ककोड़ा पहुंचकर मेला कोतवाली में बैठककर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। समस्त वरिष्ठ अधिकारियों ने मेले का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्य स्नान घाटों पर नाव में बैठककर व्यवस्थाओं को परखा। डीएम ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायात को निर्देश दिए कि मुख्य स्नान घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था को बढ़ाई जाए। उन्होने निर्देश दिए कि मेले में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए। मेले में श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी न हो।
एडीजी ने निर्देश दिए कि मेले में प्रत्येक जोन में सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों की व्यवस्था रहे। मेले में पुलिस चौकी एवं वॉच टावर की स्थापना की जाए। उन्होंने महिलाओं के स्नान एवं चेंजिंग रूम, शौचालय, साफ सफाई आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के कड़े निर्देश दिए।
एसएसपी ने निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कमी न आने पाए। सुरक्षात्मक सभी पहलुओं पर विशेष नजर रखी जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा जिला राजस्व अधिकारी अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
----

Post a Comment

0 Comments