Ticker

6/recent/ticker-posts

बिसौली::भाजपा के लिए नगर संयोजक की बजह से कही सीट गवानी न पड़ जाए



नगर निकाय चुनाव में नगर संयोजक से नाराजगी महंगी न पड़ जाए

सूत्र 15 सालो से गायब और अब दिखा रहे हैं अपना वर्चस्व

बिसौली(बदायूँ)
प्रदेश में नगर निकाय/पालिका के लिए अध्यक्ष पद के दावेदारों द्वारा अपना अपना वर्चस्व दिखाया जा रहा है।हम बात कर रहे बिसौली नगर पालिका की जहाँ पर पिछले दो बार से लगातार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने अपनी जीत दर्ज कर अपना गढ़ बना लिया है ।तो इस बार एमएलए की सीट भी बीजेपी से निकल कर सपा के हाथों में पहुँच गयी।तो इस बार बीजेपी कार्यकर्ता साम दाम दण्ड भेद अपना रहे है सीट निकालने के लिए।बीजेपी नेतृत्व द्वारा नगर पालिका के चुनाव का संयोजक एक ऐसे ब्यक्ति के लिए बनाया गया,जो की विधानसभा के चुनाव में बिल्कुल शांत रहा,सूत्र बताते है की जब बीजेपी कार्यकर्ता अथबा बीजेपी प्रत्याशी की माँ जब नगर में बोट मांग रही थी उस समय राजाबाबू वार्ष्णेय जोकि इस समय नगर संयोजक है निकाय चुनाव के उन्होंने अपने घर की किबाड़ बन्द कर ली,और बीजेपी के लिए अपने घर से नही निकले।सूत्रों के मुताबिक नगर में बीते दिन हुए दीपावली मिलन समारोह में पड़ी खाली कुर्सियां जो की नगर अथबा जिले के लिए यादगार रही जिसके साक्षी स्वयं जिलाध्यक्ष महोदय थे।जो कार्यकर्ता लगातार धरातल पर कार्य कर रहे है उनके लिए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व गड्ढे में डाल रहा है।जिसने सूत्रों के मुताविक 15 साल से बीजेपी के लिए कुछ करना उचित नही समझा उसके लिए इनाम दे दिया है।सूत्र बताते है की लगातार राजाबाबू वार्ष्णेय से नगर के कार्यकर्ता और बीजेपी के कुछ बोटर नाराजगी जता रहे है।अगर शीर्ष नेतृत्व ने जल्द से जल्द संज्ञान नही लिया तो नगर पालिका की सीट राजाबाबू वार्ष्णेय के चलते गड्ढे में जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments